सनकी पति ने की पत्नी और ससुर की हत्या, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Sharad Chaurasia
Highlights
  • murder of wife and father in law

हमीरपुर संवाददाता – ब्रजेश ओझा

Uttar Pradesh: यूपी के हमीरपुर जिले में एक द‍िल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्‍नी से घरेलू व‍िवाद के बाद पत‍ि के स‍िर पर खून सवार हो गया। उसने पत्‍नी की जलाकर हत्‍या कर दी। पत्‍नी को बचाने आए ससुर की भी ईंट से कूचलकर हत्‍या कर दी। इसके बाद आरोप‍ित ने खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को घटना की जानकारी दी।

मामला है हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली स्थित पठानपुरा मुहल्ले का जहां एक घर में गृह कलह में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे आग के हवाले कर दिया। इसी बीच उसे बचाने आए ससुर को वहीं पड़ी ईट से कुचलकर मार डाला। इसके बाद तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार भोर 3 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है, वहीं घर में मौजूद उसकी 16 वर्षीय बेटी जब सुबह करीब सात बजे रोते हुए घर के बाहर निकली तो पड़ोसियों को जानकारी हो सकी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है।

Read More: जहरीली हवा ने लोगों की सांस पर लगा दिया वायु प्रदूषण का पहरा

Bulletin: UPSTF और पुलिस को मिली सफलता, 4 जालसाजों को किया गया गिरफ्तार

Read More: पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण आज, लोगों के साथ अपने विचार करेंगे साझा

एसपी ने दी जानकारी

एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली है कि प्रथम दृष्टया पठानपुरा नई बस्ती के लीलावती नगर में 41 वर्षीय ओमप्रकाश अपनी पत्नी 39 वर्षीय अनसुइया व 55 वर्षीय ससुर नंदकिशोर के साथ रहता था। रविवार की भोर करीब तीन से चार बजे के आसपास घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ओमप्रकाश ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।

इसी बीच उसको बचाने आए पत्नी के पिता नंदकिशोर को भी पीटने के बाद वहीं पड़ी ईट से सिर कूचकर मार डाला और फिर उसने तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी ने बताया कि मृतक के पास पड़ा तमंचा व उसकी जेब से पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। मौके पर थाने की पुलिस, डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version