Crime: अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 2 अवैध तमंचे बरामद

Aanchal Singh

वाराणसी संवाददाता: शैलेन्द्र

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम के लिए जारी निर्देश जनपद के सभी थानों को दिया गया था. इसी क्रम में थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के द्वारा उप निरीक्षक अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा व पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग किया जा रहा था। उस दौरान संदिग्ध व्यक्ति वहां से जल्दी से निकलने लगे रहे थे जो देखने में संदिग्ध प्रतीत हुए।

Read More: 2 दिवसीय Tamil Nadu दौरे पर PM मोदी,Congress को बनाया निशाना…देश को बांटने का लगाया आरोप

2 अवैध देशी तमंचा बरामद

जब इन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगे। पुलिस बल घेराबंदी करके सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। इन दोनों व्यक्तियों की जांच की गई तो उनके पास से 2 अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नही कर सके। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

एक मोटरसाइकिल बरामद

पकड़े गए व्यक्तियों का नाम और पता कड़ाई से पूछताछ करने पर पिन्टु कुमार, बिन्द पुत्र सिद्ध बिन्द निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष के पास से एक अवैध तमंचा और सुजीत पटेल पुत्र स्वर्गीय लव सिंह निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष के पास से एक तमंचा पता चला। इनके पास से एक मोटरसाइकिल टीवीएस भी बरामद हुआ।

Read More: बेवजह NHM संविदा कर्मियों का तबादला न करें: Brajesh Pathak

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version