Crime: जमीन के लिए बेटे ने ही की थी अपने पिता की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

Aanchal Singh

कौशाम्बी संवाददाता: अरविंद तिवारी

Kaushambi: यूपी के कौशाम्बी जिले में एक हफ्ते पहले अधेड़ राम सूरत की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.पुलिस ने एक आरोपी को आला कत्ल के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी मृतक का ही बेटा है,जिसने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या कर दी थी। एक हफ्ते पहले 13 मार्च को थाना पश्चिम शरीरा अन्तर्गत ग्राम देवरी में मृतक राम सूरत यादव की हत्या हुई थी. मृतक की पत्नी की तहरीर पर थाना पश्चिम शरीरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

read more: “स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व कर रहे छोटे शहरों के युवा”- पीएम मोदी

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीओ कौशाम्बी के कुशल नेतृत्व में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने साक्ष्य व विवेचना से प्रकाश में आये मृतक के बेटे धर्मेन्द्र यादव को ग्राम भगवतपुर में स्थित बालू डप के पीछे महुआ की बाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा (फरसा) व पत्थर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अतिरिक्त घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गये कपड़े व 01 अदद एण्ड्रॉयड मोबाइल भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है।

पिता पर बना रहा दबाव..

मृतक के हत्यारे बेटे धर्मेन्द्र यादव ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता को ननिहाल ग्राम भेलखा थाना मंझनपुर में 20 बिस्वा जमीन पट्टे की मिली थी, जिसे उसके पिता ने सुरेन्द्र मिश्रा व शेबू नाम के व्यक्तियों को भी पांच लाख रू० में 15.09.2022 को रजिस्टर्ड इकरारनामा कर दिया था। वर्तमान में उक्त जमीन की कीमत 40-50 लाख रू0 के लगभग है।

आरोपी धर्मन्द्र यादव अपने पिता पर किये गये इकरारनामा को निरस्त करने के लिये दबाव बना रहा था. परन्तु पिता द्वारा ऐसा करने से इनकार कर दिया गया .वही आरोपी की पत्नी के गर्भ में 02 माह का बच्चा था और आरोपी को अपनी पत्नी पर भी शक था कि पत्नी का अवैध सम्बन्ध है और यह बच्चा  उसका नहीं है क्योकि पत्नी से विवाद होने पर पिता पत्नी का ही पक्ष लेते थे।

जान से मारने के तरीकों के बारे में काफी सर्च किया..

इन दोनो कारणो से आरोपी अपने पिता से काफी नाराज था और तनाव में रहने लगा था तथा नशा आदि करने लगा था। इन्ही कारणों से उसने अपने पिता को जान से मारने के लिये तरह-तरह के तरीकों के बारे में सोचने लगा था और योजना के तहत 13 मार्च को अपने गेहुँ के खेत में सिचाई करते समय मौका पाकर अपने खेत के नजदीक मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित डेरा पर सोये हुये अपने पिता पर फावड़ा (फरसा) से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.

एक छोटे पत्थर से मार-मार कर चेहरे को कुरूप कर दिया था। जिससे सनसनी खबर बने कि किसान की जघन्य हत्या हो गयी और मुझे कुछ सरकारी आर्थिक सहायत प्राप्त हो जायेगी और मेरी भेलखा वाली जमीन का इकरारनामा निरस्त हो जायेगा। आरोपी के मोबाइल को चेक किया गया तो यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री में पत्नी के प्रेमी को कैसे मारा जाये, सायनाइड से कितनी जल्दी किसी की मौत हो जाती है, दहेज हत्या से कैसे बचा जाये में आदि पाया गया।

read more: IVF तकनीक से जन्मे बच्चे पर घिरे मूसेवाला के पिता,नोटिस पर दिया ये जवाब…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version