संदिग्ध परिस्थितियो में मिला ऑटो चालक का शव: सूचना पर पहुंची पुलिस

Laxmi Mishra
155148314

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

औरैया: औरैया संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 22 वर्षीय मुकेश कुमार टेंपो चालक का शव कल बुकिंग लेकर गया दिबियापुर से वापस नहीं लौटा था। मुकेश टेंपो चालक परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर नही चला था पता सुबह ग्रामीणों ने शव बिरुहनी के पास शराब ठेके के बहार शव को पड़ा देख कर के पहचान को और परिजनों को दी सूचना घटना जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों को तहरीर पर समुचित धाराओं में मामला किया जाएगा दर्ज।

औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरुहानी की घटना। वही पुलिस तहकीकात में जुटी पुलिस अधीक्षक औरैया पहुंची घटना स्थल पर युवक का ऑटो मोबाइल चप्पल एवं कुछ जहरीला पदार्थ भी मिला।

ऑटो चालक का शव

औरैया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरुहानी के शराब ठेके के बाहर एक 22 वर्षीय युवक के शव के पड़े होने की सूचना लोगों को मिली घटना स्थल पर लोगों द्वारा देखा गया तो उसकी पहचान 22 वर्षीय मुकेश कुमार निवासी जगदीश पुर के रूप में हुई ।परिजनों को जानकारी दी गई घटना स्थल पर पहुंचे परिजन मचा कोहराम पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे घटना स्थल पर जांच में जुटे।

वही मृतक के बाबा का ने बताया कल वह बुकिंग लेकर गया गया आटो की इसके वाद वापस नहीं लौटा और आज सुबह सूचना मिली की उसका शव बिरुहनी के पास शराब ठेके के सामने पड़ा है। उसके नाक मुंह से ब्लेड आने की भी बात बता रहे है।

बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी थाना अजीतमल क्षेत्र में एक गांव पड़ता है जगदीशपुर मुकेश कुमार पुत्र सतनाम सिंह जोकि ऑटो चलते हैं इसकी बॉडी की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर सभी लोग गए हम सभी राजपति अधिकारियों ने मौका का मुआयना कर लिया है। बताया कल कल दिव्यापुर ऑटो लेकर गया था। आज सुबह इसकी डेड बॉडी ग्राम बिरूहनी में शराब की दुकान के बाहर मिली है।

साथ ही इनका ऑटो चप्पल मोबाइल फोन भी मिला है उनकी जेब से एलमिनियम फैस्फेड का पैकेट भी मिला है।तो सम्भवता प्रथम दृष्टया इन्होंने यह जहर खाया है। काज ऑफ़ डेथ की जानकारी के लिए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिवार के द्वारा जो अभी तैयारी दी जाएगी संचित धाराओं में मामला दर्ज करके नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version