गांव तिलछी में मामूली बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

Aanchal Singh

पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल

  • गैर संप्रदाय के लोगों के हमले में महिलाओं समेत नौ घायल
  • करेली पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल सभी जिला अस्पताल रेफर
  • तनाव के मद्देनजर गांव में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात
  • सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का लग रहा आरोप

Uttar Pradesh: दरअसल मामला कुछ महीने पहले काटे गए शीशम के पेड़ों में उग आए किल्लो को उखाड़ने को लेकर दिन में खेत पर हुई कहा सुनी ने शाम को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने का पूरा प्रयास किया गया। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडों में एक पक्ष के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल अनुसूचित जाति के हैं. जिन्हें रात में ही सीएससी लाया गया।जहां से स्तरीय उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Read more: अधिवक्ताओं का हाईकोर्ट की बेंच को लेकर प्रदर्शन, रोड किया जाम

खेत पर ही कहासुनी हुई

थाना करेली क्षेत्र के गांव तिलछी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसने कुछ महीने पहले अपने खेत में खड़े शीशम के पेड़ों को कटवाया था। जिन में अब नए किल्ले निकल आए थे। आरोप है कि इन किललो को गांव के ही तौफीक एवं उनके परिवार के लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिए। जिसको लेकर मंगलवार को दिन में दोनों पक्षों के बीच खेत पर ही कहासुनी हुई। बताते है कि उस वक्त तो मामला शांत हो गया, लेकिन सांझ ढलते ही कुछ खुरपतियों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया. आरोप है कि तौफीक एवं उनके परिवार के लोगों ने अनिल एवं उनके परिजनों पर धावा बोल दिया।

तहरीर मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

लाठी डंडों एव धारदार हथियार से किए गए वार से अनिल पक्ष की कमला देवी, विनोद कुमार, अनिल कुमार,रीना देवी,परशुराम ,सूरज कुमार, सोनपाल, कन्या समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें कई महिलाएं भी शामिल है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करेली पुलिस सभी घायलों को लेकर सीएचसी आई।

जहां पर घायलों का मेडिकल कराया गया। बताते हैं कि घायलों की हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्तरीय उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.उधर गांव में तनाव के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। उधर उप निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तनाव के मद्देनजर पुलिस गांव में डेरा डाले हुए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version