सरकारी नौकरी और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर की ठगी, STF ने किया गिरफ्तार

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित विभूतिखंड इलाके से ठगी की खबर सामने आई हैं। जहां पर यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। आपको बता दे कि यूपी एसटीएफ ने रविवार को विभूतिखंड इलाके से मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल अफसर और सुकरात विवि का वीसी बनकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया है।

एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया

बता दे कि यह लोगों को सरकारी नौकरी, पार्टी में पद दिलाने और ट्रांसफर पोस्टिंग का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। वहीं दोनों के पास से ठगी के लिए तैयार किए गए कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। यही नही आध्यात्मिक योग शिविर लगाकर बड़े अफसर से करते थे संपर्क। यूपी एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर निवासी रामशंकर गुप्ता उर्फ आशीष कुमार गुप्ता और दिल्ली अशोक विहार निवासी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गणेश त्रिपाठी उर्फ गुरुजी को ​गिरफ्तार किया गया है।

अफसरों के संपर्क में रहने का फायदा उठाता

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि रामशंकर ने अपना फर्जी नाम डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता रखा। लोगों को झांसे में लेकर ट्रांसफर पो​स्टिंग, ठेका-पट्टा, नौकरी आदि लगवाने के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। वहीं अरविंद त्रिपाठी योग गुरु है। जो कई बड़े नेताओं व अफसरों के संपर्क में रहने का फायदा उठाता है। उसने खुद को सुकरात विवि का वीसी बनकर लोगों से ठगी की। गिरोह में जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। राम शंकर गुप्ता के पास से 14 फर्जी आई कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version