पॉश इलाके में नाले के अंदर पड़ा मिला एक युवक का शव..

Mona Jha

हरदोई संवाददाता : Harsh Raj

हरदोई : हरदोई में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के पॉश इलाके में एक नाले के अंदर एक युवक का शव पड़ा देखा गया। बताया गया की शव की स्थिति को देखने से लग रहा है कि शव लगभग दो दिन पुराना है। हालांकि युवक वहां कैसे पहुंचा, कैसे उसका शव नाले के अंदर पड़ा मिला, इन तमाम गुत्थियों को पुलिस सुलझाने में जुटी हुई है। हत्या और दुर्घटना के बीच की कड़ी को पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट करने की बात कह रही है, फिलहाल पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है और डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Read more : BJP सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर साधा निशाना..

Read more : सांसद ने मिशन शक्ति के चौथे चरण का किया शुभारंभ..

वहां हड़कंप मच गया..

कोतवाली शहर इलाके में नुमाइश चौराहे पर घंटा घर के पास स्थित एक नाले में एक युवक का शव उतराता मिला है। शव को देखने से लग रहा था कि तकरीबन 2 दिन पुराना यह शव है। लोगों ने नाले में शव उतराता देखा तो वहां हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली शहर पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Read more : मोमोज खाकर पांच स्कूली बच्चो की बिगड़ी हालत..

अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है..

पुलिस घटना के पीछे की वजहों को तलाश में भी जुटी हुई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की हत्या की गई है या फिर वह किसी दुर्घटना का शिकार हुआ है। एएसपी नृपेंद्र बताया कि मृतक युवक के शव की मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version