शराब के नशे में दबंगों ने परिवार के तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

Laxmi Mishra

झाँसी संवाददाता – भारत नामदेव

  • समथर में शराब के नशे में दबंगों का कहर
  • परिवार के तीन लोगों पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
  • हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल झाँसी रेफर
  • शराब के नशे में धूत थे दबंग
  • मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

झाँसी: झाँसी के समथर में शराब के नशे में दबंगों का कहर देखने को मिला, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची समथर पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया वहीं जिसमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल झाँसी रेफर कर दिया।

घटना में घायल पवन के मुताबिक मोहल्ले के ही दबंग लोग शराब के नशे में धूत रहते हैं, आए दिन गाली गलौज करते थे, जिसका पवन के पिता व भाई ने विरोध किया, लेकिन दबंग नहीं माने और धीरे-धीरे मामूली कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई।

लाठी डंडों से जानलेवा हमला

दबंगों ने पवन के पिता बृजमोहन व उसके छोटे भाई गगन, और पवन पर लोहे की रोड, लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, पवन के मुताबिक हमला करने बालों में करीब पांच लोग शामिल थे, खूनी झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पवन के पिता बृजमोहन की हालत नाजुक होने पर उसे झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया, पवन व उसके छोटे भाई का इलाज मोठ अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version