यूकेलिप्टस के पेड़ पर क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान की मिलीभगत वन माफियाओं का चला आरा

Laxmi Mishra

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह
रायबरेली: तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर खड़े हुए लाखों रुपए कीमत के यूके लिप्टिस के पेड़ चोरी छिपे काटे जाने एवं उन्हें चोरी से कटाने का मामला प्रकाश में आया है गांव निवासी संजय सिंह के द्वारा मामले की शिकायत जिला अधिकारी से की गई है।

तहसील क्षेत्र के हमीर मऊ गांव में ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर लाखों रुपए कीमत के यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हुए थे ग्रामीण संजय सिंह का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल एवं प्रधान प्रतिनिधि एवं ठेकेदार वा गांव के ही एक अन्य व्यक्ति की मिली भगत से इन लाखों रुपए के कीमती पेड़ों पर आर चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत उनके द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर मौके पर एसडीएम डलमऊ जांच करने पहुंचे और कटान को बंद कराकर जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

Read More: Bihar Inter Level Bharti: बिहार में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

कीमती लकड़ी को चोरी छुपे बेच दिया

एसडीएम के जांच करते समय मौके से बेश कीमती कटी हुई लकड़ी भी बरामद हुई थी जिसे सुरक्षित रखा गया था लेकिन कीमती लकड़ी को चोरी छुपे बेच दिया गया और शेष पेड़ों को काटे जाने की गुपचुप योजना बन रही है। ग्रामीण का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल एवं प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा आए दिन ग्राम पंचायत की सुरक्षित जमीन पर कब्जे एवं उन पर खड़े हुए बेस कीमती पेड़ों को चोरी छुपे काटे जाने की कोशिश की जाती रहती है।

Read More: आज का राशिफल: 28-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 28-09-2023

वहीं पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा का कहना है कि पेड़ों को काटे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर जाकर जांच किया गया था, प्रथम दृष्टि या जांच में उक्त जमीन का हरियाली पट्टा होने की बात सामने आई थी जिस पर खड़े हुए पेड़ों को काटा जा रहा था टीम का गठन किया गया है जांचों परांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version