अवैध संबंधों के शक में पति ने अपने बच्चों के सामने पत्नी का घोंटा गला..

Mona Jha

Delhi Crime news : राजधानी दिल्ली से एक अचंभित कर देने वाला मामला सामने आया है। जंहा एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपने चार बच्चों के सामने अपनी पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें कि यह दिल दहला देने वाला घटना दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके की है । जहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी, और सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब वो इस घटना को अंजाम दे रहा था तब , उस वक्त उसके बच्चे भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी मामले के जांच में जुटी है।

Read more :घर लौट रहे इलेक्ट्रिक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या..

Read more :पूर्व सीएम Harish Rawat की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे Congress नेता..

पत्नी का गला घोंट दिया..

सूत्रों के अनुसार, यह मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके का है। मंगलवार और बुधवार की रात पुलिस को कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस दौरान लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उम्मेद नाम के व्यक्ति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी शबनम की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिस समय ये घटना हुई, उस वक्त घर में उम्मेद के चार बच्चे भी मौजूद थे।

पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय उम्मेद अपनी पत्नी 35 वर्षीय शबनम और चार बच्चों के साथ चांद बाग के ई-ब्लॉक में किराए पर रह रहा था। उम्मेद की शादी 7 साल पहले हुई थी। उम्मेद पेशे से कारपेंटर है। 25 अक्टूबर उम्मेद का उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया था, इसके बाद उसने पत्नी का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर दिया।

Read more :क्रिकेट लीजेंड बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन…

बच्चों का कहना है कि..

उसके पिता ने मां की गला दबाकर और सिर में सिलबट्टे से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, उम्मेद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ चांद बाग के ई-ब्लॉक में किराए पर रह रहा था। आरोपी पेशे से कारपेंटर है। वहीं, मकान मालिक ने बताया कि आरोपी कल ही उनके मकान में किराए पर आया था और बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और उसने पत्नी की हत्या कर दी, इस वारदात को अंजाम देकर वो भागने वाला था, लेकिन तभी मकान मालिक और पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया और 100 नंबर पर कॉल करके उसे पुलिस को हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version