ISIS के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। बता दे कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

ISIS Terrorist Arrested: दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे ISIS के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है। जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है, कि ये सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे। इन लोगों ने अहमदाबाद (गुजरात) में रेकी की थी। शाहनवाज माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसने हिंदू लड़की से शादी की, जिसका नाम बसंती पटेल था, जो कि धर्म परिवर्तन करने के बाद मरियम बन गई। वही पुलिस ने इनके पास से बम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है।

कौन है आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा?

शाहनवाज एक खनन इंजीनियर है। वह पुणे से भागकर दिल्ली आ गया था। तभी से यहां रह रहा है। पिछले महीने एनआईए ने पुणे आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज सहित चार आतंकी संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं। साथ ही तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था। एजेंसी ने कहा था कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

देश के कई मंदिर थे निशाने पर…

उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके निशाने पर देश के कुछ मंदिर और बड़े स्थान भी थे। इसके अलावा मुंबई का चाबड़ हाउस और अयोध्या मंदिर भी उनके निशाने पर था। बता दें कि चाबड़ हाउस मुंबई 26/11 के आतंकी हमलों का दंश भी झेल चुका है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई का आतंक में इस्तेमाल…

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पश्चिमी और उत्तरी भारत में रेकी की। यहां काफी दिन बिताए। इनको अलग-अलग टास्क दिया गया था। माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई के चलते शाहनवाज को ब्लास्ट का नॉलेज था। इसने बम बनाने के कई प्रयोग किए। इसे इंटरनेट का भी बहुत नॉलेज है। इसकी पत्नी बसंती पटेल जो इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मरियम बन गई, वो अभी फरार है। शाहनवाज हजारी बाग का रहने वाला है।

Read more: 32 मेडिकल प्रोफेशनल्स ने कराई एक महिला की डिलीवरी…

दिल्ली में नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा…

वहीं शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है। स्पेशल सेल ने इनमें से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के बाहर से पकड़ा गया है। अबतक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे जिहादी साहित्य भी बरामद हुआ है। इस दौरान दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है। आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आतंकी इस केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने में करने वाले थे।

पेशे से इंजीनियर है शाहनवाज…

पुलिस ने कहा कि शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है। वह झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। उसने बीटेक की पढ़ाई की है। उसे माइनिंग की पूरी जानकारी है। वहीं, अरशद वारसी ने भी बीटेक और फिर पीएचडी की है, जबकि मोहम्मद रिजवान मौलाना है और उसने भी कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।

रविवार रात दो सहयोगियों के साथ पकड़ा गया…

NIA ने 7 लोगों को हिरासत में लिया। हाल ही में NIA ने 4 आतंकियों की फोटो भी जारी की थी। इन पर 3- 3 लाख का इनाम था। शनिवार को NIA ने दिल्ली पुलिस और पुणे पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान टीमों को कोई सफलता नहीं मिली थी। मगर, रविवार रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया।

पुणे की हिरासत से फरार हुआ था आतंकी…

बता दें कि शाहनवाज को पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की देर रात पुणे के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल की चोरी करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया था। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शाहनवाज एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवत: एक आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ दो अन्य आतंकियों के सदस्यों के संपर्क में था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version