पति के अवैध संबंध का विरोध करना विवाहिता को पड़ा भारी

Mona Jha

अलीगढ़ संवाददाता :नितेश महेश्वरी

अलीगढ़ : अलीगढ़ थाना छर्रा क्षेत्र के ग्राम सतरापुर में विवाहिता को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना भारी पड़ गया । हैवान पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी पत्नी को लाठी डंडों से जमकर पीटा पत्नी जब गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया पीड़िता कोहिनूर पुत्री बंदू खान निवासी दादो ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवाहिता का निकाह 14 साल पूर्व ग्राम,सतरापुर के नियामत खां के साथ हुआ था 2 साल पूर्व से ही पति के अवैध संबंध पड़ोस की रहने वाली महिला से चल रहे हैं।

Read more : Kanpur में एक मां ने उजाड़ दी दूसरी मां की गोद…

कार्रवाई न होने के कारण पीड़िता का परिवार उदास

देर रात पत्नी ने उसे देख लिया फिर उसका विरोध किया तो पति हैवान बन गया पति ने अवैध संबंधों में आड़े आ रही पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे विवाहिता को गंभीर चोटे आयी हैं। विवाहिता को होश आने के बाद फोन द्वारा सूचना अपनी बहन को दी बहन की सूचना पर परिवार के लोग विवाहिता की ससुराल पहुंचे गंभीर हालत में विवाहिता के माता-पिता थाना छर्रा लेकर पहुंचे पुलिस ने विवाहिता को गंभीर अवस्था में छर्रा सीएससी से मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अलीगढ़ पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती किया है।

जहां उसका उपचार जारी है ।विवाहिता के साथ हुई घटना की तहरीर मां आसमा बेगम ने थाने में दी है ,और कार्रवाई की मांग की है। थाना,पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने के कारण पीड़िता का परिवार उदास है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version