जरदोजी कारीगर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान..

Mona Jha

लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM

लखनऊ : भपटामऊ में रविवार दोपहर जरदोजी कारीगर तौहीद ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। ट्रेन के आगे कूदने से पहले तौहीद काफी देर तक झाड़ियों में छिपा रहा था। यह जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पारा पुलिस को दी।इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे भपटामऊ के पास एक युवक के ट्रेन आगे कूदने की सूचना मिली। शव की पहचान करते हुए तौहीद के पिता मुनव्वर को सूचना दी गई। जिन्होंने बताया कि तौहीद जरदोजी कारीगर था।

Read more :

मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण से इलाज चल रहा था। रविवार दोपहर तौहीद बिना बताए घर से निकल गया। परिवार वाले उसे तलाश रहे थे। वहीं, क्रासिंग के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन के सामने कूदने से पहले तौहीद काफी देर तक झाड़ियों में छिपा था।

Read more :

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी..

लखनऊ संवाददाता : MOHD KALEEM

लखनऊ : आशियाना में बीती रात पारिवारिक कलह से तंग आकर सौरभ गौतम (36) ने फांसी लगा ली। बीते कुछ समय से पत्नी मायके में रह रही थी। शव फंदे से लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस के मुताबिक आशियाना के सेक्टर-एच निवासी नरेश गौतम के मुताबिक बड़े बेटे सौरभ गौतम (36) की शादी तीन वर्ष पहले नीतू से हुई थी। चार माह से नीतू सरोजनीनगर स्थित मायके में रह रही थी।

सौरभ एक निजी अस्पताल में सुपरवाइजर था मगर समय पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। बीती रात सौरभ आराम करने की बात कहकर दूसरे मंजिल पर बने कमरे में चला गया था। काफी देर बाद भी नीचे नहीं आने पर कमरे में गए तो वह पंखे के कुंडे से लटका था।इंस्पेक्टर आशियाना क्षत्रपाल सिंह के मुताबिक कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच मे पारिवारिक कलह में फांसी लगाने की बात सामने आ रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version