Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के जैतपुर स्थित छमाही माता मंदिर प्रांगण में दीपावली के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मोनिया मेला इस वर्ष भी भक्ति, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और पूरे आयोजन स्थल पर धार्मिक और लोक सांस्कृतिक वातावरण बना रहा।
Read more: Bihar Election 2025: महागठबंधन की बड़ी रणनीति, तेजस्वी CM व मुकेश सहनी डिप्टी CM उम्मीदवार
पूतना वध का मंचन बना मुख्य आकर्षण

मेले के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना वध का मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की मदद से जैसे ही श्रीकृष्ण द्वारा छोड़ा गया तीर पूतना के पुतले पर लगा, वह धू-धू कर जल उठा। यह दृश्य इतना प्रभावशाली था कि पूरा मैदान “जय श्रीकृष्ण” के नारों से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
लोक कला और दिवारी नृत्य ने मोहा मन
मेले में दूरदराज़ से आईं मोनिया पार्टियों ने पारंपरिक खेल, दिवारी नृत्य और लोक कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छमाही माता मोनिया मेला कमेटी द्वारा कई पार्टियों को सम्मानित भी किया गया।
दो दशक पुरानी परंपरा
मेला कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सतीश राजपूत ने बताया कि यह मेला पिछले दो दशक से अधिक समय से समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पहले यह आयोजन एक दिन का होता था, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब इसे दो दिनों तक आयोजित किया जाता है।
मेले की दुकानों में रही जबरदस्त भीड़
बेलासागर की तलहटी में स्थित छमाही माता मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ी दृश्य ने मेले की शोभा को और बढ़ा दिया। सुबह से ही मिठाई, लाही, खिलौने और झूले की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक वातावरण को और अधिक पवित्र बना दिया।
बिना सरकारी मदद के सफल आयोजन

मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि शासन से कोई आर्थिक सहायता न मिलने के बावजूद सभी सदस्य मेहनत और समर्पण से इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं। इस वर्ष मेले की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे, जिससे पूरा आयोजन शांति और सौहार्द के माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Read more: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के CM फेस, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान
