Crude Oil Price: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बाद कच्चे तेल का दाम जनवरी के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का दाम 2.49 फीसदी की उछाल के बाद 78.93 डॉलर पर पहुंच गया।वहीं,यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडियट क्रूड का दाम 2.56 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 75.73 डॉलर पर पहुंच गया।
उच्चतम स्तर पर पहुंचा कच्चे तेल का भाव
इससे पहले दोनों की कीमतों में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला था। जिसकी वजह से भाव 81.40 डॉलर और 78.40 डॉलर पर पहुंच गया,जो पिछले 5 महीने का उच्चतम स्तर है। इस बीच भारतीय शेयर बाजार भी आज गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा गिरकर 81 हजार 649 तो वहीं निफ्टी भी 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 24 हजार 800 पर खुला है।
कीमतों में अभी आएगा भारी उछाल
माना जा रहा है कि,मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष का सऊदी अरब, इराक, कुवैत और यूएई से तेल आपूर्ति पर असर पड़ सकता है,जिससे कीमतों में भारी उछाल आएगा। शिपिंग पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि हूती विद्रोहियों ने पहले ही चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो वे जहाजों पर अपने हमले फिर से शुरू कर देंगे।
Read more: Bharat Dynamics Share Price: ईरान-इजराइल टेंशन के बीच BDL बना ‘डिफेंस का धाकड़ खिलाड़ी’, जानें क्यों न बेचें शेयर
डॉलर के मुकाबले रुपये में आएगी कमजोरी!
भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरत का लगभग 85 फीसदी आयात करता है और तेल की कीमतों में उछाल से देश के तेल आयात बिल में वृद्धि हो सकती है और मुद्रास्फीति की दर बढ़ सकती है। विदेशी मुद्रा के बड़े पैमाने पर आउटफ्लो से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में भी कमजोरी आ सकती है।
युद्ध के आगे बढ़ने की पूरी संभावना
आपको बता दें कि,ईरान और इजरायल के बीच युद्ध में अमेरिका भी कूद गया है अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमले किए हैं।अमेरिका की ओर से युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल का समर्थन किया जा रहा है इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी भी दी है कि,वह युद्ध में आत्मसमर्पण कर दे।हालांकि ईरान भी अब पीछे हटने को तैयार नहीं है अमेरिका की दखलंदाजी के बाद कई अन्य देश अब ईरान के साथ आने को तैयार हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि,युद्ध के आगे बढ़ने की संभावना है।

