CSK vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को उसके ही घरेलू मैदान पर 83 रनों से करारी शिकस्त दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने न सिर्फ अपने सीजन का अंत जीत के साथ किया, बल्कि गुजरात की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को भी गहरा झटका दिया।
Read more :IPL Playoffs 2025: प्लेऑफ तो पक्का… लेकिन फाइनल की टिकट अभी भी अधूरी! टॉप-2 में कौन करेगा एंट्री?
चेन्नई की विस्फोटक बल्लेबाजी

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। ओपनर आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 17 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 52 रनों की जिम्मेदार पारी खेली। इसके बाद उर्विल पटेल ने 19 गेंदों में तेज़तर्रार 35 रन बनाए और अंत में डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में 23 गेंदों में 57 रन ठोक डाले।रवींद्र जडेजा ने भी अंत में 18 गेंदों में 21 रन बनाकर स्कोर को मजबूती दी। हालांकि, शिवम दुबे इस मुकाबले में नहीं चले और उन्होंने 8 गेंदों में 17 रन ही बनाए। इन सभी पारियों की बदौलत चेन्नई ने गुजरात के सामने 231 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया।
Read more :IND vs ENG:इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान.. इस स्टार को बनाया गया नया कप्तान
गुजरात की पारी बिखरी, शुभमन गिल फिर नाकाम

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल 9 गेंदों में 13 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। फिर चौथे और पांचवें ओवर में भी विकेट गिरते गए। साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने कुछ देर तक पारी को संभाला और स्कोर को 10 ओवर तक 85 रनों तक पहुंचाया।लेकिन 11वें ओवर में आए रवींद्र जडेजा ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर दिया, जिससे गुजरात की उम्मीदें टूट गईं। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और पूरी टीम 148 रन बनाकर सिमट गई।गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंदों में 41 रनों की लड़ाकू पारी खेली। यह गुजरात की लगातार दूसरी हार थी; इससे पहले वे लखनऊ सुपर जायंट्स से भी 33 रनों से हार गए थे।
जीत के बाद भी प्लेऑफ से बाहर रही चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते, जिसके चलते वे प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए थे। हालांकि इस जीत ने उनके फैंस को खुशी का पल दिया और टीम ने गर्व के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।वहीं गुजरात के लिए ये हार महंगी साबित हो सकती है, क्योंकि अब अगर मुंबई, बेंगलुरु या पंजाब की टीमें अपने अंतिम मुकाबले जीत जाती हैं, तो गुजरात की टॉप-2 की स्थिति खतरे में पड़ सकती है।