CSK vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक 8 मुकाबलों में से केवल 2 मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे यानी आठवें स्थान पर है। अब चेन्नई का सामना आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा, जो चेन्नई का होम ग्राउंड है। चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे इस मैच में हर हाल में हैदराबाद को रौंदना होगा।
Read More: RCB Vs RR Pitch: प्लेऑफ की दौड़ में अहम मुकाबला, चिन्नास्वामी में आरसीबी और राजस्थान के बीच भिड़ंत
चेपॉक की पिच पर स्पिनरों को मिलेगा फायदा
बताते चले कि, चेपॉक की पिच पर स्पिनरों के लिए अनुकूल स्थितियां बन सकती हैं। हालांकि, हाल के दिनों में पिच की सतह में बदलाव आया है और CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इसकी शिकायत की है। इसके बावजूद, यह पिच स्पिनरों के लिए थोड़ी मददगार हो सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिल सकती है, जिससे पिच एक संतुलित खेल का माहौल तैयार कर सकती है। जैसा कि देखा गया है, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों को पिच पर खेलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना फायदेमंद हो सकता है।
चेपॉक में चेन्नई के घरेलू रिकॉर्ड में गिरावट
आईपीएल 2025 में एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से चेन्नई को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में चेपॉक पर चेन्नई ने अब तक कोई भी मैच 200 रन का स्कोर नहीं किया है और अधिकांश मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई सिर्फ 103 रन ही बना सकी थी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के घर पर 183 रन, आरसीबी ने 196 रन और मुंबई ने 155 रन बनाए थे।
चेन्नई का घरेलू रिकॉर्ड मजबूत
आपको बता दे कि, एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 89 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 38 मुकाबले जीते हैं। चेन्नई के लिए यह मैदान खास है, जहां अब तक उन्होंने 75 मैच खेले हैं, जिसमें से 51 मैचों में उन्हें जीत मिली है। इसके बावजूद, अब चेन्नई के लिए हर मैच जीतना जरूरी हो गया है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस सीजन बेहद कमजोर रहा है।
हैदराबाद के लिए चेपॉक पर जीत पाना चुनौतीपूर्ण
सनराइजर्स हैदराबाद का चेपॉक में रिकॉर्ड बेहद कमजोर रहा है। हैदराबाद ने इस मैदान पर अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 मैचों में उसे जीत मिली है। 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है, और 1 मैच टाई भी रहा है। हैदराबाद इस समय पिछली दो मैचों में हारकर आ रही है, और चेन्नई के घर में उसे अपनी लय वापस पाना आसान नहीं होगा।
वहीं, चेन्नई के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मैच है, क्योंकि अगर वह इस मैच को हारती है, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।इस मैच के साथ, चेन्नई सुपर किंग्स के पास अपने घर पर सीजन की पहली बड़ी जीत हासिल करने का मौका है, जबकि हैदराबाद के लिए यह मैच अपनी खोई हुई लय को वापस पाने का है।
Read More: SRH vs MI 2025 Highlights:हैदराबाद को सात विकेट से रौंदा,बोल्ट-रोहित की जोड़ी ने मुंबई को दिलाई जीत