CUET PG 2025 Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [CUET (PG)] – 2025 की प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अब अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि कोई उत्तर गलत प्रतीत होता है, तो उस पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है।
CBT मोड में आयोजित हुई परीक्षा
बताते चले कि, CUET PG 2025 की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। ये परीक्षाएं 13, 15, 16, 18, 19, 21 से लेकर 30 मार्च 2025 और 1 अप्रैल 2025 के बीच संपन्न हुई थी। इसके बाद, एजेंसी ने उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्नपत्र और उत्तर कुंजी अपलोड कर दी है।
उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है, वे 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल 2025 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹200 (गैर-वापसी योग्य) प्रसंस्करण शुल्क देना होगा। निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
आंसर-की चैलेंज करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड जारी
उम्मीदवार सबसे पहले exams.nta.ac.in/CUET-PG वेबसाइट पर जाएं।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें।
- फिर सुरक्षा कोड डालकर लॉगिन करें।
- ‘View/Challenge Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें।
- प्रश्न संख्या (Question ID) और उत्तर (Correct Option) को ध्यान से जांचें।
- यदि किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो संबंधित विकल्प को चुनें और यदि कोई प्रमाण है, तो PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
- सभी विकल्प चुनने के बाद ‘Submit and Review Claims’ पर क्लिक करें।
- यदि ज़रूरत हो तो ‘Modify Claim’ विकल्प से बदलाव करें।
- अंत में ‘Save Claim and Pay Fee’ पर क्लिक करें और भुगतान कर सबमिट करें।
सावधानीपूर्वक भरें विवरण
NTA ने स्पष्ट किया है कि उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया में सावधानी बरतें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई भी बदलाव या आपत्ति मान्य नहीं होगी। सभी दावों की समीक्षा विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी, और अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।