CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का कैंडिडेट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, परीक्षा 13 मई से 03 जून 2025 के बीच कराई गई थी. जिसके बाद से रिजल्ट डेट और टाइम पर न आने से देशभर के 13.5 लाख कैंडिडेट्स के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षाविद भी काफी नाराज है. परिणाम देर से आने की वजह से स्टूडेंट्स को सही कोर्स चुनने के साथ-साथ नए सेशन करने में भी बहुत देरी होगी।
रिजल्ट आने का लगाया था अनुमान…
आपको बता दें कि, सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 के सभी अपडेट्स आपको एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ और भी उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए इसका आयोजन किया जाता है। बता दें कि, एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानें कब आएगा रिजल्ट…
साल 2024 के रिजल्ज को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जून के अंतिम हफ्ते तक घोषित किया जाएगा. लेकिन आज यानी 30 जून तक रिजल्ट आने की कोई सूचनी नहीं आई। जिसको लेकर कैंडिडेट्स परेशान हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से कैंडिडेट्स का गुस्सा…
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से को खुलकर व्यक्त करते हुए दिख रहें हैं. साथ ही ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर ‘#ShutDownNTA’ और ‘#CUET2025’ हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि परिणाम में देरी का वजह से भविष्य में परेशानी हो सकती है. अधिकतर यूनिवर्सिटीज में अब सीयूईटी यूजी स्कोर पर एडमिशन दिया जाता है. इसी कारण स्टूडेंट्स मानसिक दबाव में हैं और भविष्य को लेकर बहुत चिंतित भी हैं