CUH PG Admission 2025: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में दाखिले को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. बता दें कि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख को अंतिम तिथि 23 जून से हटाकर 30 जून 2025 तक कर दिया है. ऐसे में जो भी छात्र किसी वजह से अब तक आवेदन नहीं करा पाएं हैं, वो अगली 30 तारीख तक अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Read more: UGC NET Admit Card: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के प्रवेश पत्र किए जारी, कब होगी परीक्षा ?
ऑनलाइन आवेदन में सुधार का मौका…
आपको बता दें कि, आवेदन की तारीख बढ़ने के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को पहले से ऑनलाइन पंजीकरण में की गई गलती को सुधार करने का भी मौका मिलेगा. बता दें कि, ऐसे अभ्यर्थी जिनको सुधार कि आवश्कता है वो 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 के बीच कर सकते हैं। यहां पर करेक्शन विंड़ो सभी के लिए खुली रहेगी।
कुलपति ने दी जानकारी
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार का कहना है कि कई छात्रों के लिए परीक्षा परिणामों और अन्य कारणों के चलते समय पर आवेदन करना संभव नहीं हो पाया था, इसलिए यह फैसला उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि नई तिथि से अधिक संख्या में पात्र छात्र अब प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
CUET PG 2025 के तहत…
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में CUET PG 2025 के तहत कुल 42 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय में 1447 सीटें उपलब्ध हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के CUET नोडल अधिकारी डॉ. तेजपाल ढेवा ने दी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 7 जुलाई 2025 को प्रथम काउंसलिंग की श्रेणीवार सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आधारित होकर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

