Customs Raids: दुलकर सलमान-पृथ्वीराज के घर कस्टम विभाग का छापा, कई लग्जरी कारें जब्त

Nivedita Kasaudhan
Dulquer Salmaan
Dulquer Salmaan

Customs Raids: केरल में चलाए जा रहे कस्टम विभाग के ऑपरेशन ‘नुमखोर’ के तहत बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करना है जो भूटानी सेना द्वारा छोड़ी गई लग्जरी गाड़ियों की अवैध तस्करी में लिप्त है। इसी सिलसिले में मलयालम फिल्मों के चर्चित सितारे दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घरों पर भी छापेमारी की गई है।

Read more: Jolly LLB 3 BO Collection Day 5: जॉली एलएलबी 3 की जबरदस्त कमाई, क्या जल्द शामिल होगी 100 करोड़ क्लब में?

दस्तावेजों की हो रही जांच

कस्टम विभाग ने अब तक कोझिकोड और मल्लपुरम सहित केरल के कई जिलों में छापेमारी करते हुए 11 महंगी गाड़ियां जब्त की हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें लैंड क्रूज़र, लैंड रोवर, टाटा SUV, महिंद्रा टाटा ट्रक जैसी गाड़ियां शामिल हैं। ये गाड़ियां भूटानी सेना की तरफ से छोड़ी गई थीं, जिन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत लाकर बेचा जा रहा था।

दुलकर सलमान की कार जब्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम विभाग ने दुलकर सलमान की एक गाड़ी को जब्त कर लिया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि अगर उनके पास इस तरह की और भी गाड़ियां हैं, तो वे उन्हें संबंधित अधिकारियों के सामने पेश करें। वहीं, कस्टम अधिकारियों ने बताया कि अभी सभी जब्त गाड़ियों को करीपुर एयरपोर्ट स्थित कस्टम ऑफिस में भेजा गया है।

फर्जी रजिस्ट्रेशन से गाड़ियां केरल तक लाई जा रही हैं

कस्टम विभाग के अनुसार, यह गिरोह पहले भूटान से नीलामी में निकली महंगी गाड़ियों को फर्जी कागजातों के सहारे हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर कराता है। इसके बाद इन गाड़ियों को केरल लाकर बेच दिया जाता है। इस पूरे रैकेट की अब जांच की जा रही है। कस्टम अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि जिन लोगों के पास ये गाड़ियां हैं, उनके पास सभी दस्तावेज वैध हैं या नहीं।

अभिनेताओं से पूछताछ

फिल्मी सितारों जैसे पृथ्वीराज सुकुमारन, दुलकर सलमान, और अमित चक्कलक्कल के घरों पर की गई छापेमारी से यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया है। कस्टम विभाग का कहना है कि अभी केवल वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और अगर किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधि सामने आती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऑपरेशन अभी जारी

कस्टम विभाग का कहना है कि ऑपरेशन नुमखोर अभी भी जारी है और आगे भी और गाड़ियों की जब्त या गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बरामद दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

Dulquer Salmaan
Dulquer Salmaan

Read more: Shahrukh Khan-Rani Mukherji: 71वें नेशनल अवॉर्ड में रानी का पल्लू संभालते दिखे शाहरुख, फैंस बोले असली जेंटलमैन

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version