Cyber Attack: छोटी सी चूक, बड़ा नुकसान, 158 साल पुरानी कंपनी साइबर हमले की शिकार…

Neha Mishra
Cyber Attack
Cyber Attack

Cyber Attack: ब्रिटेन की एक कंपनी में साइबर से जुड़ी खबर सामने आई हैं, जहां एक 158 साल पुरानी ट्रांसपोर्ट कंपनी KNP Logistics में एक कमजोर पासवर्ड के कारण साइबर का शिकार हो गई। दरअसल, हैकर्स ने एक कर्मचारी के password के जरिए और रैनसमवेयर के माध्यम से पूरा डेटा निकाल लिया। जिसके चलते 700 कर्मचारियों ने अपनी नौकरियां भी खो दीं।

Read more: Meta Imagine AI: Whatsapp और Instagram के इस फीचर से Create कर सकेंगे अपनी AI…जानें पूरा प्रोसेस

साइबर के मामलो में बढ़ोतरी…

बताते चलें कि, सिर्फ इस कंपनी से जुड़ा ये पहला मामला नहीं है, अभी जल्दी में ही M&S, Co-op और Harrods जैसी कंपनियां भी इन डिजिटल हमलों का शिकार हो चुकी हैं। Co-op के CEO का कहना है कि, उनके 6.5 मिलियन सदस्यों का डेटा चोरी कर लिया गया है।

हैकरों ने दिया संदेश…

बताते चलें कि, हैकरों ने जाते-जाते अपने पीछे से एक संदेश छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कंपनी का सिस्टम पूरी तरह या आंशिक रूप से मृत हो चुका है… चलिए अब आंसू और नाराज़गी छोड़कर बातचीत शुरू करते हैं.” बता दे कि, कंपनी के पास इतनी बड़ी भी कोई रकम नहीं थी, जिससे की अब KNP पूरी तरह से बंद हो गई।

रैनसमवेयर गिरोह ‘Akira’ ने उड़ाया डेटा

आपको बता दें कि, KNP पर हमला  करने वाला ये गिरोह Akira था. कंपनी की सुरक्षा नीति के तहत उनके पास साइबर इंश्योरेंस था और सिस्टम भी इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक सुरक्षित किया गया था, फिर भी साइबर गिरोह ने नेटवर्क पर कब्जा जमा लिया। इस हमले के बाद कर्मचारी अपने डेटा तक पहुंच नहीं बना पा रहे थे। हैकरों ने बदले में फिरौती की मांग की, जिसकी अनुमानित राशि लगभग £5 मिलियन (करीब 50 करोड़ रुपये) बताई जा रही है।

Read more: iPhone 16 Pro Max EMI Offer: iPhone खरीदी का बना रहे हैं प्लान? तो EMI के साथ मिलेगा ये जबरदस्त डिस्काउंट…

NCSC का अलर्ट…

बताते चलें कि, ब्रिटेन की NCSC के अनुसार, वे हर दिन कम से कम एक बड़े साइबर हमले का सामना करते हैं। यह संस्था, जो MI5 और MI6 की तरह GCHQ का हिस्सा है, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है। इसमें कार्यरत NCSC (National Cyber Security Centre) के एक अधिकारी “सैम” के अनुसार, हैकर कोई जादू नहीं करते, वे बस किसी कमजोर कड़ी की तलाश में रहते हैं। जैसे ही कोई कंपनी सुरक्षा में चूक करती है, वे तुरंत हमला बोल देते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version