Cyber Crime: Cyber Fraud को लेकर मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन भारत में Cyber Fraud के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसको लेकर कंपनी McAfee ने एक ताजा रिपाोर्ट जारी की हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार हर दिन भारतीय यूजर को 12 फेक मैसेज मिलते हैं। ये मैसेज यूजर को इमेल, टैक्स्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलते हैं।
read more: सीएम ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन
ज्यादातर फेक जॉब मैसेज

McAfee के जारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूजर को जो भी मैसेज आते हैं वो ज्यादातर फेक जॉब से सबंधित होते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट यूजर्स को कई फेक बैंक अलर्ट मैसेज भी मिलते हैं। जिसके झांसे में पड़कर लोग क्राइम का शिकार हो जाते हैं।
जॉब स्कैम के चंगुल में फंस कर रह जाते
जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आया कि 64 प्रतिशत यूजर्स इन जॉब स्कैम के चंगुल में फंस कर रह जाते हैं। वहीं 52 प्रतिशत यूजर ऐसे रहे जो बैंक अलर्ट स्कैम के विक्टिम बने। आपको बताते चले कि साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों की वजह भी सामने आई है। जिसमें पता चला हैं कि इस तरह के स्कैम में फंसने वाले यूजर स्कैम मैसेज की पहचान करने में असफल रहे।
फेक मैसेज की पहचान करना मुशकिल
आपको बताते चले कि इन फेक मैसेज की पहचान करना भी काफी ज्यादा मुशकिल हो जाता हैं क्योंकि असल में ये मैसेज इस तरह से भेजे जाते हैं जिससे पता नहीं चल पाता हैं कि आखिर ये सही में कंपनी की तरफ से हैं या फिर ये कोई फेक मैसेज हैं।