Cyclone Ditwah: ‘दित्वा’ बरपा सकता है कहर! श्रीलंका के बाद अब दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफ़ान का अलर्ट

चक्रवात दित्वा के असर से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। चेन्नई में 47 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Nivedita Kasaudhan
Cyclone Ditwah
'दित्वा' बरपा सकता है कहर!

Cyclone Ditwah: श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात दित्वा अब दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में इसके प्रभाव से हालात बिगड़ने लगे हैं। चेन्नई में लगातार तेज बारिश के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। शनिवार को 47 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

Cyclone Ditwah: सेन्यार के बाद आया ‘दितवाह’ तूफान! दक्षिण भारत में तबाही का खतरा

मौसम विभाग का अलर्ट

Cyclone Ditwah
‘दित्वा’ बरपा सकता है कहर!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम जिलों में भी चेतावनी दी गई है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम होंगे क्योंकि तूफान तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है।

चेन्नई एयरपोर्ट की सलाह

चेन्नई एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों का अपडेटेड समय अवश्य जांच लें और उसी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं। अधिकारियों ने बताया कि यदि तूफान और ताकतवर होता है तो और उड़ानें भी रद्द की जा सकती हैं।

दित्वा की गति और दिशा

आईएमडी के अनुसार, दित्वा चक्रवात लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। श्रीलंका में भारी नुकसान करने के बाद अब यह तमिलनाडु के तटीय इलाकों के लिए खतरा बनता जा रहा है।

NDRF की टीमें तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 6वीं बटालियन की पांच टीमों को वडोदरा (गुजरात) से एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजा गया है। ये टीमें फुल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से लैस हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव अभियान चलाया जा सके।

प्रशासन की तैयारी

अधिकारियों ने बताया कि तटीय इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है। इसी कारण अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि NDRF और SDRF की टीमें स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावित जिलों में काम करेंगी और किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Cyclone Storm Ditwah: श्रीलंका में तबाही के बाद भारत की ओर ‘दित्वा’, तटीय राज्यों को IMD की सख्त चेतावनी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version