Cyclone Storm Ditwah: तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘दितवाह’ का कहर लगातार जारी है। तमिलनाडु के थूथुकुडी में मूसलाधार बारिश और कई इलाकों में जलभराव देखा जा रहा है।इसके प्रभाव से थूथुकुडी में तेज बारिश हुई और कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई।
Cyclone Ditwah: सेन्यार के बाद आया ‘दितवाह’ तूफान! दक्षिण भारत में तबाही का खतरा
उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा चक्रवात दितवाह

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के करीब पहुंच सकता है।जिसके बाद मौसम एक बार फिर रुख बदल सकता है और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।कुड्डालोर, मयिलाडुथुरै, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
हवाई यातायात प्रभावित,उड़ाने हुईं रद्द
वहीं पुदुकोट्टै, तंजावुर,नागपट्टिनम,चेन्नई सहित कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है ।पेरंबलूर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलाडुथुरै, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, पुदुकोट्टै, पुडुचेरी और कारैक्कल में आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।विल्लुपुरम,तंजावुर और तिरुची जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।चक्रवात ‘दितवाह’ की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुए हैं खराब मौसम के चलते तमाम उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।
Cyclone Senyar: चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ बना खतरा, IMD ने जारी किया बड़ा अलर्ट
श्रीलंका में भूस्खलन से 44 हजार लोग प्रभावित

श्रीलंका भी चक्रवात दितवाह के बढ़ते प्रभाव से जूझ रहा है। बाढ़ और भारी बारिश के कारण यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है, 34 लोग अब भी लापता हैं। 2 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं।बाढ़ के कारण श्रीलंका के पूर्वी और मध्य इलाकों में 300 मिमी से ज्यादा बारिश होने के कारण भूस्खलन से ज्यादातर मौतें हुईं चक्रवात से लगभग 44,000 लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालने में वायुसेना की मदद ली जा रही है।बाढ़ के कारण श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के भी कई इलाके चपेट में आ गए।
भारतीय मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार,चक्रवात दितवाह श्रीलंकाई तट से उठकर भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल की ओर बढ़ रहा है।चेन्नई और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।चक्रवात से प्रभावित देश श्रीलंका की मदद के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन सागर बंधु के तहत आपातकालीन सहायता भेजी गई है।
मदद के लिए भारत ने भेजी मानवीय सहायता
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि,भारत की ओर से लगभग 12 टन मानवीय सहायता भेजी गई है।इसमें टेंट,तिरपाल, कंबल, स्वच्छता किट और खाद्य सामग्री शामिल हैं।भारत ने शुक्रवार को भी आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि से श्रीलंका में राहत सामग्री भेजी थी।
