Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) की इस माह के अंत तक तारीखों के ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे हैं।भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ओर से बिहार में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है लेकिन उससे पहले तमाम राजनीतिक दलों की ओर चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा ठोका जा रहा है।इस बीच बिहार की राजधानी पटना में बुधवार 24 सितंबर को कांग्रेस कमेटी की एक बड़ी बैठक होनी है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
Read More: Bihar Crime: वैशाली में बैंक मैनेजर की हत्या, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग…
डी.के.शिवकुमार के बयान से महागठबंधन में खलबली

इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार बैठक से एक दिन पहले पटना पहुंचे जहां उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया जिससे राजद और तेजस्वी यादव को झटका लगना तय माना जा रहा है।दरअसल,बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए एकसाथ वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन जब बात महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर आती है तो दोनों प्रमुख नेता इस पर अभी कुछ कहने से बचते दिखाई देते हैं।
CM फेस को लेकर अटकलों पर कब लगेगा विराम?
डी.के.शिवकुमार ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में बताया कि,चुनाव में जीत के बाद हमारा मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा यह एआईसीसी अध्यक्ष तय करेंगे।डी.के.शिवकुमार के इस बयान से अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।देखा जाए तो तेजस्वी यादव कई सभाओं में खुद को सीएम फेस बता चुके हैं लेकिन डी.के.शिवकुमार के अब हालिया बयान से महागठबंधन में कुछ खलबली मचने की संभावना है।
कांग्रेस कमेटी की बैठक में रणनीति पर मंथन
डी.के.शिवकुमार (D.K. Shivakumar) ने कहा,सीएम फेस की घोषणा हमारे आईसीसी अध्यक्ष करेंगे उन्होंने कहा,बिहार एक अच्छा राज्य हैं मैंने बेंगलुरु में बिहारियों को मजदूरी करते देखा है राज्य की सबसे बड़ी समस्या पलायन और बेरोजगारी है बेंगलुरु में मजदूरी वाले ज्यादातर बिहारी हैं यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन की है इसलिए बिहार में नई सरकार बनाने की जरुरत है महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद की घोषणा होते ही इसकी जानकारी दी जाएगी।

