Darjeeling Landslide: पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय हिल स्टेशन दार्जिलिंग में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों के लिए यह यात्रा किसी बुरे सपने में बदल गई। लगातार भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जिससे घर बह गए, सड़कें टूट गईं और दर्जनों पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए। अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं।
Read more: Jaipur Hospital Fire: जयपुर के SMS अस्पताल में भीषण आग, ICU में 6 मरीजों की दर्दनाक मौत
उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश से तबाही
रविवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर बंगाल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मिरिक, जोरेबंगला, मानेभंजंग, सुखियापोखरी और फलकता जैसे इलाकों में सबसे अधिक तबाही देखी गई। अकेले मिरिक में 13 शव बरामद किए गए हैं। जलपाईगुड़ी के गजोलडोबा में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दार्जिलिंग में 261 मिमी और कूचबिहार में 192 मिमी वर्षा हुई। महानंदा, तीस्ता और जलढाका नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है।
संपर्क मार्ग और पुल तबाह

दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों को जोड़ने वाले कई अहम रास्ते और पुल भारी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बालासन नदी पर बना लोहे का पुल, जो सिलीगुड़ी और मिरिक को जोड़ता था, ढह गया है। रोहिणी रोड, जो दार्जिलिंग को मैदानी इलाकों से जोड़ता है, वह भी धंस गया है। NH10 पर भी भूस्खलन के कारण यातायात बंद है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने अपनी सेवा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी है।
Read more: Ayodhya Blast: अयोध्या में घर के अंदर जोरदार धमाके से युवक की मौत, 2 मकान जमींदोज
सैकड़ों पर्यटक रिसॉर्ट्स और जंगलों में फंसे
दार्जिलिंग, दुआर्स और कलिम्पोंग में सैकड़ों पर्यटक बाढ़ और भूस्खलन के कारण फंसे हुए हैं। बिजली कटौती, मोबाइल नेटवर्क का ठप होना और टूटी सड़कें हालात को और खराब कर रही हैं। कुछ पर्यटक रस्सियों और जिपलाइन की मदद से तेज बहाव पार करते देखे गए। कोलकाता की प्रिया बनर्जी ने बताया कि पानी के तेज बहाव में उन्हें मानव श्रृंखला बनाकर निकलना पड़ा।
Read more: Ayodhya Blast: अयोध्या में घर के अंदर जोरदार धमाके से युवक की मौत, 2 मकान जमींदोज
जुगाड़ से निकाल रहे हैं लोग रास्ता
सिसमारा के व्यापारी सौरव पालित ने बताया कि वे और उनका परिवार 6 किलोमीटर कीचड़ और पानी में चलकर बाहर निकले और फिर 4,000 रुपये खर्च कर फलकटा पहुंचे। जलदापारा में लोगों को हाथी की पीठ पर बिठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। वहीं कई जगहों पर वन अधिकारियों ने पर्यटन हाथियों की मदद से लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाला।
Read more: Bareilly में अवैध निर्माण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 200 से ज्यादा अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
प्रशासन की एडवाइजरी और ममता बनर्जी का दौरा
दार्जिलिंग के एसपी प्रवीण प्रकाश ने पर्यटकों से आग्रह किया कि वे किसी भी यात्रा से पहले सोशल मीडिया पर पुलिस की आधिकारिक एडवाइजरी देखें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालात की गंभीरता को देखते हुए आपात बैठक की और घोषणा की कि वे सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बचाव कार्यों का खर्च राज्य सरकार उठाएगी और पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
