DC vs GT: आईपीएल 2025 में 18 मई को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पर होंगी, जिनके पास इस मैच में टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने का शानदार मौका है।
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल अब तक 7967 रन बना चुके हैं। उन्हें 8000 रन के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 33 रन की जरूरत है। अगर वह आज यह रन बना लेते हैं, तो वह विराट कोहली से भी पहले यह मुकाम हासिल कर लेंगे। कोहली ने 8000 रन बनाने के लिए 243 पारियां खेली थीं। राहुल इस आंकड़े तक सिर्फ 223 पारियों में ही पहुंच सकते हैं, जिससे वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
Read More: RCB vs KKR: बेंगलुरु और कोलकाता के बीच बड़ा मुकाबला आज ,जानिए प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट
कोहली का रिकॉर्ड 6 साल से अटूट

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरे किए थे। तब से लेकर अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है। हालांकि अब राहुल के पास यह उपलब्धि हासिल करने का बेहतर मौका है, और वह अपनी शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। मौजूदा आईपीएल सीज़न में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
बाबर और गेल अभी भी शीर्ष पर
हालांकि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल और बाबर आजम अभी भी टॉप पर हैं। गेल ने यह आंकड़ा 213 पारियों में और बाबर ने 218 पारियों में पार किया था। अगर राहुल आज यह रिकॉर्ड बनाते हैं, तो वह तीसरे स्थान पर आ जाएंगे, विराट कोहली को पीछे छोड़कर।
टी20 में राहुल का प्रदर्शन शानदार

केएल राहुल ने टी20 में अब तक 42.15 की औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यह आंकड़े उनके निरंतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं। उनके पास 8000 रन पूरे करने के लिए अभी 19 पारियां और बची हैं, जिससे इस रिकॉर्ड को तोड़ना महज वक्त की बात लग रही है।अगर केएल राहुल आज के मुकाबले में 33 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। ऐसे में आज का मैच सिर्फ दिल्ली और गुजरात के बीच नहीं, बल्कि इतिहास रचने की एक और कोशिश का गवाह बन सकता है।

