DC vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 में 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद फिर से क्रिकेट का रोमांच लौट आया है। रविवार, 18 मई को टूर्नामेंट में डबल हेडर मुकाबलों की शुरुआत होगी, जिसमें पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी, क्योंकि उनके लिए यह मुकाबला अलग-अलग कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है।
Read More: RCB vs KKR : आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले की वापसी… जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
DC के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 11 मुकाबलों में 13 अंक जुटाए हैं। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को अपने बचे तीन मैचों में से कम से कम दो में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं गुजरात टाइटंस की स्थिति काफी मजबूत है, टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। GT अब क्वालीफायर-1 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे मैचों में और भी जीत हासिल करना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की उम्मीद है।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर हमेशा से ही बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती रही है। छोटा ग्राउंड होने के कारण यहां बड़े शॉट्स लगाना आसान होता है और इस वजह से अक्सर स्कोर 190 से 200 रन तक पहुंच जाते हैं। हाल के मुकाबलों में यह देखा गया है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। बड़ी साझेदारियां और तगड़े स्कोर के दम पर दूसरी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को रहा फायदा
अब तक इस मैदान पर आईपीएल 2025 सीजन में चार मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, एक मुकाबला दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने जीता है, जबकि एक मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इससे साफ होता है कि टॉस इस मुकाबले में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।
दिल्ली में खेले गए पिछले चार मैचों का हाल
- 29 अप्रैल को केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/9 रन बनाए और DC को 190/9 पर रोकते हुए 14 रन से जीत दर्ज की।
- 27 अप्रैल को DC ने पहले बल्लेबाजी कर 162/8 रन बनाए, लेकिन RCB ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 6 विकेट से हासिल कर लिया।
- 16 अप्रैल को DC और RR के बीच मुकाबला 188-188 रन की बराबरी पर खत्म हुआ, जिसे DC ने सुपर ओवर में जीता।
- 13 अप्रैल को MI ने पहले बैटिंग करते हुए 205/5 रन बनाए और DC को 193 पर रोकते हुए 12 रन से जीत हासिल की।
पिच और फॉर्म के लिहाज से दिलचस्प होगा मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स को जहां हर हाल में जीत की दरकार है, वहीं गुजरात टाइटंस अपनी टॉप पोजीशन मजबूत करने की ओर बढ़ेगी। अरुण जेटली स्टेडियम की बल्लेबाजों को मदद करने वाली पिच और छोटे ग्राउंड के चलते यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक रविवार की उम्मीद है।