DC Vs KKR Pitch Report: IPL में आज दिल्ली vs कोलकाता की जंग, टॉस जीतने वाली टीम को मिल सकता है बड़ा फायदा

Aanchal Singh
dc vs kkr 2025
dc vs kkr 2025

DC Vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक काफी प्रभावशाली रहा है। टीम ने अब तक 9 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है। हालांकि, अपने पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम की नजरें 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत की राह पर लौटने पर टिकी हैं।

Read More: Vaibhav Suryavanshi Century Records: 35 गेंदों में शतक, 11 छक्के और 7 चौके… वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास

कोलकाता नाइट राइडर्स का संघर्ष जारी

वहीं, दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। टीम ने अब तक 9 में से केवल 3 मुकाबले जीते हैं। उनका पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ था, लेकिन बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहा। अब केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, अपनी तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के लिए जाना जाता है, जो बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका देता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती, लेकिन स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच थोड़ी अनुकूल साबित हो सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है, जो एक प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर माना जाता है।

इस मैदान पर 92 आईपीएल मैच खेले जा चुके

अब तक इस मैदान पर 92 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 44 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

दिल्ली को घरेलू मैदान पर करना होगा बेहतर प्रदर्शन

अब तक दिल्ली और कोलकाता के बीच 33 मुकाबले हुए हैं। इनमें से दिल्ली ने 15 और कोलकाता ने 18 मैच जीते हैं। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 85 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने 37 मुकाबले जीते हैं, जबकि 46 में हार झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर दिल्ली को अब तक 22 जीत पहले बैटिंग करते हुए और 14 जीत बाद में बैटिंग करते हुए मिली है।

क्रिस गेल और ऋषभ पंत की 128 रन की पारियां अब भी सबसे बड़ी

  • सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी: 128 रन – क्रिस गेल (RCB, 2012) और ऋषभ पंत (DC, 2018)
  • सबसे बड़ा टीम स्कोर: 266/7 – SRH बनाम DC
  • सबसे छोटा स्कोर: 83 रन – DC बनाम CSK, 2013
  • टॉस जीतकर 46 मैच जीते, टॉस हारकर 45 मुकाबले जीते

इस मुकाबले में दिल्ली की फॉर्म और कोलकाता के आत्मविश्वास की परीक्षा होगी। क्या दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर पाएगी या केकेआर वापसी करेगी – इसका फैसला आज शाम को होगा।

Read More: RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शतक

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version