DC vs RR Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम में 200+ की बरसात तय! दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्कर

Aanchal Singh
DC vs RR Pitch Report
DC vs RR Pitch Report

DC vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा। अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्‍ली की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी डीसी प्‍लेऑफ की दौड़ में मजबूती से आगे बढ़ रही है। दूसरी ओर, संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने छह में से केवल दो मैच जीते हैं और प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना बेहद जरूरी है।

Read More: Shreyas Iyer बने मार्च 2025 के ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन से मिली बड़ी उपलब्धि

गेंदबाजों के लिए चुनौती

बताते चले कि, अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से धीमी और कम उछाल वाली मानी जाती रही है, लेकिन आईपीएल को देखते हुए इसमें अहम बदलाव किए गए हैं। अब यह पिच बल्‍लेबाजों के अनुकूल बन चुकी है और छोटी बाउंड्री की वजह से रन बनाना भी आसान हो गया है। यही कारण है कि यहां 200+ स्‍कोर अब आम होते जा रहे हैं। इस पिच पर अब तक आईपीएल के 91 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच और दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं।

दिल्‍ली में अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर 266 रन

आईपीएल 2024 में इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 266 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था, जो अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर है। पिच पर पहली पारी का औसत स्‍कोर 170 रन है, लेकिन ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। इस वजह से टॉस यहां अहम भूमिका निभाता है और टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं ताकि बाद में ओस का फायदा उठाया जा सके।

पिछले मुकाबले में ओस ने पलटा था पूरा मैच

इस मैदान पर इस सीजन का पिछला मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली की शुरुआत भी दमदार रही, लेकिन जैसे ही 13 ओवर के बाद गेंद बदली, मैच का रुख ही पलट गया। गेंदबाजों को ओस के कारण शुरुआत में दिक्कत हो रही थी, लेकिन नई गेंद के साथ मुंबई ने वापसी की और 12 रन से रोमांचक जीत हासिल की।

नजरें होंगी टॉस और शुरुआती ओवरों पर

इस पिच की बदलती प्रवृत्ति और ओस के प्रभाव को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीम के फैसले पर पूरे मैच की दिशा निर्भर करेगी। बैटर फ्रेंडली पिच और छोटी बाउंड्री के कारण दर्शकों को एक बार फिर हाई स्‍कोरिंग मुकाबले की उम्‍मीद है।

Read More: UP IAS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला,देखें नई तैनाती की पूरी लिस्ट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version