रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह…
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मां बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के छोटे भाई ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।

ज्ञानवती 29 वर्ष विवाह करीब चार बार से पूर्व गांव के ही रिंकू उर्फ शैलेंद्र कुमार पुत्र शिवमोहन के साथ हुआ था। शादी के बाद सभी लोग पूरे कोइली गांव में ही रहते थे। 12 जुलाई 2023 को मृतक ज्ञानवती को पुत्री होने पर ज्ञानवती अपने ससुराल के बने दूसरे घर पूरे भवानी मजरे करौली दमा में रहने लगी थी। शुक्रवार को माता ज्ञानवती का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया।

वही एक माह की दुधमुंही पुत्री माही का शव जमीन पर पड़ा मिला घटना शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे घटित हुई थी लेकिन घर वालों को इस मामले की सूचना नहीं हुई बताया जाता है की घटना के बाद परिजन घर से कहीं बाहर गए हुए थे। दोपहर 2:00 बजे बाद इस घटना की सूचना ग्रामीणों को ही तो गांव में सनसनी फैल गई।
दहेज को लेकर ससुराल वाले परेशान कर रहे थे…

मृतक का पति किसी तरह मृतक मां बेटी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने कई घंटे पहले मृत्यु हो जाने की पुष्टि की। वहीं घटना की सूचना किसी तरह लड़की के मायके वालो के होने पर कोहराम मच गया आनंन-फानन लड़की पक्ष की माता शकुंतला उसका छोटा भाई रवि मौके पर पहुंचकर ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाने लगा। मृतक के छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि लगातार दहेज को लेकर ससुराल वाले परेशान कर रहे थे उन्होंने ही मेरी भांजी और मेरी बहन की हत्या की है, तथा पुलिस को मृतक के छोटे भाई ने ससुराल पक्ष के मृतका के पति, सास ननंद देवर के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है।
मृतका अपने पीछे छोड़ गई नाबालिग पुत्री…

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे पूरे कोइली मजरे सराय दिलावर निवासी ज्ञानवती की पहली पुत्री राधिका का जन्म करीब 4 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके बाद 1 माह पूर्व फिर एक पुत्री का जन्म हुआ। शुक्रवार को मृतक की बड़ी पुत्री राधिका घर से कहीं बाहर गई हुई थी, तथा दूध मूही पुत्री माही को घर पर शो रही थी। मृतक ज्ञानवती की मां शकुंतला ने बताया कि मेरी पुत्री व मेरी नातिन को ससुराल वालों ने दहेज की खातिर मारडाला है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलते ही कार्यवाही अवश्य की जाएगी, मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।