बुखार पीड़ित बुजुर्ग की मौत, इलाज में कोताही के आरोप पर हंगामा

Laxmi Mishra

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

  • 38 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि सात को नोटिस जारी

लखनऊ। राजधानी में डेंगू व बुखार से राहत नहीं मिल रही है। बंथरा के निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह कई दिनों से बुखार, सीने में जकडऩ और सांस लेने संबंधी बीमारी से पीडि़त थे। परिजनों ने इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराया। बेटे ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं गांव में 50 ज्यादा लोग बुखार से पीडि़त हैं। वहीं 38 नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सम्बन्धितों को नोटिस जारी किया गया।

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 38 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चिनहट, इन्दिरानगर, एनके रोड इलाके में सर्वाधिक पांच-पांच लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। अलीगंज, चन्दरनगर व सरोजनीनगर के चार-चार नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी तरह टूडियागंज के तीन व रेडक्रास, सिल्वर जुबली तथा ऐशबाग के दो-दो लोगों को डेंगू ने जकड़ा है। बीकेटी व काकोरी का एक-एक मरीज डेंगू संक्रमित निकला। लगभग 1381 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। सात घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया।

Read More: मॉर्निंग वॉक पर निकले होमगार्ड की सड़क हादसे में मौत

UP में ढीली हो रही I.N.D.IA. की गांठहाथ का साइकिल से छूट रहा साथ | Loksabha Election 2024

बुखार पीड़ित बुजुर्ग की मौत

डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छितवापुर, नियर मोहन भोग राजाजीपुरम, मनकामेश्वर मन्दिर डालीगंज, 3/238 विजय खण्ड विधायकपुरम गोमतीनगर, चन्दरनगर नगर गुरूद्वारा नियर पोस्ट आफिस, हुइई शोरूम पीर बुखारा, राधिका पूडी तकरोही नियर पल्स हास्पिटल, सम्भर खेडा नियर कुष्ठ आश्रम के आस-पास फागिंग कराया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया।

बलरामपुर, सिविल, लोहिया, केजीएमयू और लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में 800 से ज्यादा बुखार पीडि़त ओपीडी में आ रहे हैं। डॉक्टर लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांच करा रहे हैं। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के लिए दवाओं का सेवन न करने की सलाह दी है। बुखार होने पर पैरासिटामॉल का सेवन कर सकते हैं। यदि बुखार से राहत न मिले तो डॉक्टर की सलाह लें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version