सिर्फ 30 मिनट में होगा फैसला…हिजाब बैन पर ओवैसी का सिद्धारमैया सरकार पर फूटा गुस्सा

Aanchal Singh

Hijab Ban: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आने के बाद एक बार फिर से हिजाब को लेकर मामला गरमा गया है.राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को बताया कि,सरकार केवल शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने की अनुमति देने पर विचार कर रही है इसके बाद बाकी जगहों को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।सीएम सिद्धारमैया के इस बयान के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है उनका कहना है कि,कांग्रेस पार्टी के 7 महीने पहले सत्ता में आने के बाद भी राज्य में हिजाब प्रतिबंध हटाने का आदेश जारी नहीं हो सका है आखिर राज्य सरकार को आदेश जारी करने से कौन रोक रहा है जिसमें सिर्फ 30 मिनट का वक्त लगना है।

read more: पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाए जाने को लेकर सवर्ण समाज के लोगों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

हिजाब बैन पर फिर फूटा ओवैसी का गुस्सा

ओवैसी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि,कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले कहा कि,आप जो चाहें पहन सकते हैं और फिर एक घंटे के अंदर ही कहते हैं कि,हमने अभी फैसला नहीं लिया है..ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है उनकी इस टिप्पणी पर कर्नाटक के मुसलमान निराशा महसूस कर रहे हैं।वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर भी ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की उन्होंने कहा कि,सरकार द्वारा तय मुआवजा और अन्य उपाय पर्याप्त नहीं हैं घाटी में नागरिकों की मौत के पीछे जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पुंछ में हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 22 दिसंबर को पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया था जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे….मारे गए नागरिकों में वो व्यक्ति शामिल थे जिन्हें सेना ने धत्यार मोड़ पर हुए हमले की पूछताछ के लिए उठाया था।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा आज की सरकार स अपराध से नहीं बच सकती है जहां सरकार की हिरासत में 3 लोगों की हत्या कर दी गई.सरकार की ओर से इनके लिए तय किया गया मुआवजा या अन्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं इनकी हत्या के पीछे जो भी अधिकारी या कर्मी शामिल हैं उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

read more: नए साल से पहले लोगों में कोरोना का खौफ! यूपी के इस जिले में मिला कोरोना पॉजिटिव

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version