Deepak Prakash: बिहार में नवगठित नीतीश कुमार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश की हो रही है जिन्होंने ना तो विधानसभा चुनाव लड़ा और ना ही वह कोई एमएलसी हैं इसके बावजूद जब 20 नवंबर को दीपक प्रकाश ने पटना के गांधी मैदान में अन्य मंत्रियों के साथ मंत्री पद की शपथ ली तो विपक्ष को इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को परिवारवाद के आरोपों में पलटवार करने का मौका मिल गया।दीपक प्रकाश के बिना चुनाव लड़े अब मंत्री बनने पर बिहार में सियासत जारी है।
Bihar Politics: 10 हजार रुपए की वजह से NDA को मिली बंपर जीत ? चिराग पासवान का विस्फोटक जवाब
तेज प्रताप का मोदी-नीतीश पर तंज

दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी-नीतीश कुमार को जादूगर बताते हुए भाजपा पर तंज कसा है।तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म में लिखा कि,सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी रामनारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए। है ना मोदी-नीतीश का जादू?
मंत्री बनने पर विपक्ष के निशाने पर दीपक प्रकाश
आपको बता दें कि,दीपक प्रकाश राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं उपेंद्र कुशवाहा वर्तमान में राज्यसभा सांसद है और इनकी पत्नी सासाराम से विधायक हैं और अब बेटा दीपक प्रकाश भी बिना चुनाव लड़े नीतीश कुमार कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।आम तौर पर चुनाव जीतने के बाद ही या एमएलसी होने पर कोई व्यक्ति मंत्री बनता है लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा वे एमएलसी भी नहीं हैं लेकिन 20 नवम्बर को शपथ ग्रहण से ठीक पहले उनके मंत्री पद की शपथ लेने की खबर आई तो बिहार में सियासी हलचल मच गया।
उपेंद्र कुशवाहा के ऊपर परिवारवाद का आरोप
नीतीश कुमार कैबिनेट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट मिली और अपने बेटे दीपक प्रकाश का नाम मंत्रिमंडल के लिए भेज दिया।उपेंद्र कुशवाहा के पास पत्नी स्नेहलता समेत 4 विधायक थे जिसके बाद उनके बेटे दीपक प्रकाश के मंत्री बनने पर उपेंद्र कुशवाहा विरोधियों के निशाने पर आ गए उनके ऊपर विपक्ष ने परिवारवाद का आरोप लगाया है।
