Deepika Padukone Mental Health Ambassador: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किया है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और बताया कि दीपिका ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इसे “गौरव और सम्मान की बात” बताया।
दीपिका ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में मानसिक स्वास्थ्य के लिए चल रही पहलों को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह साझेदारी मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, कलंक कम करने और लोगों को मदद लेने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट में दी जानकारी
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर, मुझे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहली मेंटल हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किया गया है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को सार्वजनिक स्वास्थ्य का अहम हिस्सा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और उनके अनुभव और ‘The Live Love Laugh Foundation’ के काम के जरिए यह संभव है।
दीपिका ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और मंत्रालय की टीम के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उनके इस सम्मान पर पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया, “So proud of you 👏🏽❤️।”
मानसिक स्वास्थ्य पर दीपिका की सालों से सक्रियता
बताते चले कि, दीपिका पादुकोण कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करती रही हैं। 2015 में उन्होंने ‘The Live Love Laugh Foundation’ की स्थापना की थी, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करता है। यह पहल उन्होंने अपने डिप्रेशन से जूझने के अनुभव के बाद शुरू की थी।
हालिया और आगामी फिल्में
काम की बात करें तो दीपिका हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी शामिल थे। फिल्म ने दुनियाभर में ₹372 करोड़ की कमाई की। जल्द ही दीपिका शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ और अल्लू अर्जुन व डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में नजर आएंगी।
