Deepika Padukone ने प्रेग्‍नेंसी का किया खुलासा,सितंबर में बनेंगी मां..

Mona Jha

Deepika Padukone:फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हमेशा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने का कारण उनकी pregnancy है, पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है, वहीं अब दीपिका पादुकोण ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है, दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है।दीपिका पादुकोण ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर हिंट दिया है, इतना ही नहीं उन्होनें डिलीवरी का समय भी बताया है। वहीं इस पोस्त के बाद से फैंस के बीच तलहका मचा गया है।

Read more : फेरों के तुरंत बाद टूटा बंधन,दुल्हन की मौत,जानें वजह?

प्रेग्‍नेंसी के दो महीने बाद क‍िया खुलासा

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्ट शेयर किया है।जिस पोस्ट में एक कार्ड बना हुआ है, जिस पर बच्चों के कपड़े, खिलौने और जूतों की इमेज बनी हुई है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम लिखा हुआ। एक्ट्रेस के पोस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान इस पर लिखी तारीख ने खींचा। कपल के नाम के ऊपर सितंबर 2024 लिखा हुआ। वहीं, कैप्शन में बना कुछ कहे दीपिका ने शुक्रिया अदा करने वाली और नजर न लगने वाली इमोजी बनाई।

Read more : केजरीवाल पर सुकेश के नए आरोप,चुनाव लड़ेगा महाठग सुकेश चंद्रशेखर!

Pregnancy को लेकर करीबी ने किया खुलासा

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि,बॉलीवुड का सबसे चहीता कपल यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं.जबकि दोनों ने ही अब तक इस न्यूज को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है.वहीं उनके करीबी की माने तो उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से सच बताया है दीपिका पादुकोण की इस गूड न्यूज को लेकर उनके करीबी सूत्र ने मैग्जीन ‘द वीक’ को दिए एक इंटरव्यू में उनकी प्रेग्नेंसी पर कन्फर्मेशन दे दी है और ऐसा कहा जा रहा है कि,अब उनकी pregnancy के 4 महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं इस न्यूज के बाद लोगों का ध्यान हाल ही में लंदन में हुई 77वीं BAFTA सेरेमनी के दौरान उनकी साड़ी पर गया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version