रक्षा मंत्री ने कर दिया पक्का….’PoK के लिए आक्रमण नहीं खुद भारत में हो जाएगा शामिल’

Mona Jha

 Lok Sabha Election 2024 : चुनावी शंखनाद के दौरान जनसभा स्थल पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की…रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं,नौजवानों,महिलाओं,किसानों के दिलों को छूने का प्रयास किया और कहा कि,बीजेपी सरकार जातिवाद-परिवारवाद की राजनीति नहीं करती बल्कि देश की राजनीति करती है.मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने ये साबित कर दिया है कि,भारत कमजोर नहीं है।रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा,आज दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्ष कहते हैं कि,भारत का भविष्य उज्जवल है।

Read more : Kyrgyzstan में विदेशी छात्रों पर मुसीबत 3 पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने जारी की एडवायजरी

“BJP देश बनाने के लिए राजनीति करती है”

राजनाथ सिंह ने कहा,चुनाव में प्रत्याशी आवश्यक नहीं है…भाजपा देश बनाने के लिए राजनीति करती है.प्रत्याशी भी मनुष्य है उससे गलती हो सकती है…देश की खुशहाली और उनकी तरक्की के लिए भाजपा को वोट करें.रूस और यूक्रेन के हालात और युद्ध का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा,रूस और यूक्रेन दोनों लड़ रहे हैं.

जब युद्ध छिड़ा तो भारत के 3000 बच्चे वहां पढ़ रहे थे,परिजन परेशान थे बच्चों की जिंदगी को लेकर लेकिन उन्हें विश्वास था कि मोदी जी हैं.प्रधानमंत्री खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे…अपने बच्चों के लिए प्रधानमंत्री ने दोनों देश के प्रधानमंत्री से बात की तो 4 घंटे के‌ लिए युद्ध रूक गया और सभी बच्चे सकुशल अपने घरों तक आए ये है मोदी की ताकत है।

Read more : BCCI ने Hardik Pandya को एक मैच के लिए किया सस्पेंड, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना

सपा अब समाप्त पार्टी है-रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने चंद्रशेखर आजाद का जिक्र करते हुए कहा कि,जब तक भारत मां की पांव में जंजीरें है तक तक चैन नहीं उन्होंने अश्फाकउल्लाह खां का भी जिक्र किया और कहा धर्म और राष्ट्र के नाम पर बीजेपी कभी राजनीति नहीं करती इन महाबलिदानियों ने भारत की आजादी के लिए शादी नहीं की और भारत की आजादी के लिए फंदे पर झूल गए।समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए रक्षामंत्री ने कहा,सपा अब समाप्त पाटी है.2014 में साइकिल की चैन उतर गई और 2017 में तो चैन भी नहीं चढ़ने दिया.कांग्रेस की हालत और पतली हो गई है अब कांग्रेस साफ हो जाएगी…10 साल बाद बच्चे नहीं जान पाएंगे जैसे डायनासोर खत्म हो गया वैसे कांग्रेस भी खत्म हो जाएगी।

Read more : “POK भारत का है,रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे”- बांदा में बोले अमित शाह

“कांग्रेस झूठ बोलकर राजनीति कर रही”

कांग्रेस झूठ बोल कर राजनीति कर रही है वो लोग कहते हैं कि,मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण समाप्त होगा ऐसा नहीं है सबसे ज्यादा आरक्षण को लेकर भाजपा ही काम कर रही है.हम सरकार बनाने के‌ लिए राजनीति नहीं करते देश के‌ लिए राजनीति करते हैं.कांग्रेस ने ही चुनाव हारने के बाद इमरजेंसी लगाई थी देश के लिए सरकार जरूरी है देश में 85 प्रतिशत मतदान होना चाहिए.गरीब परिवार की इज्जत महिलाऐं हैं

मोदी जी ने महिलाओं के लिए शौचालय, गैस की व्यवस्था की….भाजपा पक्षपात नहीं करती रेड़ी पटरी वालों के लिए भी सरकार काम कर रही है।रक्षामंत्री ने कहा,डिजिटल को लेकर भारत विकसित है भारत कमजोर नहीं है….हमने कहा था कि आएंगे और अयोध्या में मंदिर बन गया…भारत में राम राज्य का आगाज होकर रहेगा 370 हटाएंगे उसे हटा दिया.पीओके में आवाज उठ रही है हम भारत के साथ जाना चाह रहे हैं।

Read more : चार चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन चारों खाने चित – पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

PoK खुद भारत में शामिल होगा-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा,पीओके के लिए आक्रमण नहीं वो खुद भारत में शामिल होगा.भारत की सेना के लिए पहले हथियार विदेशों से आते थे लेकिन अब भारत दुनिया को ये सब मुहैया करा रहा है.लखनऊ में मिसाइल बन रही है…छूटेगी तो कहा जाएगी?भारत कमजोर नहीं है,भारत विश्व की महाशक्ति बनने जा रहा है….पूरे विश्व के‌ लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं कमजोर की बात कोई नहीं सुनता लेकिन हम सुनते हैं हम किसी को आंख नहीं दिखाते लेकिन कोई आंख दिखाता है तो उसका कड़ा जबाब देते हैं।।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version