Dehradun Cloudburst:सहस्रधारा में बादल फटा… देहरादून में तबाही का मंजर, होटल-दुकानों को भारी नुकसान

Mona Jha
Dehradun Cloudburst
Dehradun Cloudburst

Dehradun Cloudburst:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्रधारा में देर रात एक बड़ी प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी। रात करीब 11:30 बजे के आसपास क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटना सामने आई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तेज बारिश के चलते सहस्रधारा के मुख्य बाजार में भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे दो से तीन बड़े होटल और करीब 7 से 8 दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Read more :Haridwar Ardh Kumbh 2027: अखाड़ा परिषद ने तय की शाही स्नान की तारीखें, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

100 से ज्यादा लोग फंसे

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बाजार और आसपास के इलाके में कई लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि करीब 100 लोग इस मलबे में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। हालांकि, इस बीच 1-2 लोगों के लापता होने की आशंका भी जताई गई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लापता लोगों की तलाश के लिए प्रयास जारी हैं।

Read more :Dehradun: पीएम मोदी ने जारी किया 1200 करोड़ रुपये का राहत पैकेज, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये

रात भर नहीं पहुंच पाई राहत टीम, रास्ते में मलबा बना बाधा

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात 2:00 बजे के आसपास एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई थीं। लेकिन भारी मलबा रास्ते में आने के कारण राहत टीमें मौके तक नहीं पहुंच सकीं। लोक निर्माण विभाग (PWD) की जेसीबी मशीनें फिलहाल रास्ता साफ करने में लगी हुई हैं ताकि राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया जा सके।

Read more :

आईटी पार्क और नदी किनारे क्षेत्रों में भी मलबा, पुलिस अलर्ट पर

देहरादून के आईटी पार्क क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण मलबा भर गया है। सॉन्ग नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। पुलिस और प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश ने खतरे को और बढ़ा दिया है।

Read more :Dehradun: पीएम मोदी ने जारी किया 1200 करोड़ रुपये का राहत पैकेज, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये

मसूरी में मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल

इधर, मसूरी के झड़ी पानी क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया। मजदूर के कच्चे घर पर मलबा गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि हादसे के समय मजदूर अपने घर में सो रहा था जब बारिश का पानी और मलबा उसके ऊपर आ गिरा।

Read more :Uttarakhand Weather: मौसम बदला का मिजाज, कहीं धूप तो कहीं बारिश का अलर्ट…

नैनीताल में स्कूलों की छुट्टियां घोषित

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके चलते नैनीताल जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version