Delhi Anand Vihar Fire: दिल्ली के आनंद विहार इलाके के एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से तीन मजदूरों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा AGCR एन्क्लेव में स्थित गार्ग नर्सिंग होम, केंद्रीय विद्यालय और कड़कड़डूमा कोर्ट के पास हुआ। आग की सूचना देर रात करीब सवा 2 बजे मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन पुरुषों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूरों के रूप में हुई

हादसे में मारे गए तीन मजदूरों की पहचान जग्गी कुमार (34 साल), श्याम सिंह (36 साल) और जितेंद्र कुमार (35 साल) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्हें 2:42 बजे झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने जब झुग्गी में जाकर देखा, तो तीन लोगों के जलते शव मिले। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया है, लेकिन गहन जांच कर रहे हैं कि हादसा किस वजह से हुआ।
अस्थायी तंबू में आग लगने की वजह से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, हादसे का शिकार हुए मजदूर IGL कंपनी में काम करते थे और वे अस्थायी तंबू में रहते थे। रात के समय तंबू में आग लग गई, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को 2:42 बजे मिली। दमकल वाहन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायल मजदूर नितिन सिंह ने बताया कि आग के कारण तंबू में धुंआ फैल गया और उनका सामान जलने लगा। इस दौरान श्याम सिंह की आंख खुली और उसने नितिन सिंह को भी जगा दिया। चारों मजदूरों ने तंबू से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तंबू का ताला बंद था। किसी तरह श्याम सिंह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन अन्य तीन मजदूर आग में फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई।
आग की जांच में जुटी पुलिस, कारणों का पता लगाने की कोशिश

फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारी अब घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन पुलिस जल्द ही इसकी तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और अस्थायी आवासों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और इस बारे में जल्द ही रिपोर्ट जारी करने का वादा किया है।