Delhi AQI: दिवाली के एक दिन बाद फिर दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है जहां दिवाली के जश्न के बीच दिल्ली एनसीआर में लोगों को सांस लेने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।राजधानी दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में हवा का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है जो बहुत खराब से लेकर गंभीर श्रेणी तक पहुंचा है।दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिवाली के मौकों पर पटाखों पर लगी पाबंदी को आंशिक रुप से हटाकर ग्रीन कैकर्स जलाने की अनुमति दी थी जिसके बाद भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखने को मिला।
Read More:Delhi Pollution: दिल्ली में दिवाली की रौनक के बीच प्रदूषण का कहर, हवा पहुंची गंभीर स्तर पर
दिवाली की रात बिगड़ी दिल्ली में हवा की सेहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है।ताजा आंकड़ों के मुताबिक वजीरपुर में AQI 408,जहांगीरपुरी में एक्यूआई 404,आनंद विहार में 352,द्वारका सेक्टर-8 में 333,मुंडका में 357,अशोक विहार में 386 और आरके पुरम में एक्यूआई लेवल 369 दर्ज किया गया है।
CAQM ने लागू किया GRAP स्टेज 2
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने रविवार को ही GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के स्टेज-II को सक्रिय कर दिया था।दिवाली के जश्न ने एक ओर जहां लोगों की खुशियां तो दोगुनी की लेकिन साथ ही अत्यधिक प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता पर इसका गहरा असर देखने को मिल रहा है।
मानकों के अनुसार,अगर AQI 0 से 50 के बीच हो तो हवा ‘अच्छी’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है।
Read More:Delhi Pollution: दिवाली की सुबह दिल्ली की हवा बनी जहरीली, AQI पहुँचा 414

