Delhi assembly election 2025:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए। बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए, शाह ने केजरीवाल और उनकी सरकार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए जनता से अपील की कि वे वोटिंग के दौरान कमल का बटन इतने जोर से दबाएं कि भ्रष्टाचार के “शीशमहल” के सभी कांच टूट जाएं।
केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी राजनीति शुरू की थी, लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “बड़े मियां और छोटे मियां दोनों शराब घोटाले में जेल गए।” शाह ने आगे कहा कि अब दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और बेईमान नेताओं से मुक्ति दिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल को समझ चुकी है और वह अब झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है।
Read more :Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के विधायक Mohinder Goyal पर हमला, अस्पताल में भर्ती
केजरीवाल के वादों की पूरी हुई पोल

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर और भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने खुद को राजनीति में नहीं लाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देकर पार्टी बनाई। शाह ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि वह कांग्रेस का समर्थन नहीं लेंगे, लेकिन बाद में कांग्रेस का समर्थन लिया।” इसके साथ ही शाह ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बंगला न लेने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने 50 हजार गज में अपने लिए शीशमहल बना लिया।
Read more :दिल्ली में चुनाव से पहले AAP में लगी इस्तीफों की झड़ी,7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल की सरकार पर शाह का हमला

अमित शाह ने कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, वह सब झूठे निकले। उन्होंने 10 साल तक दिल्लीवासियों को धोखा दिया। सरकार के वादे भी पूरे नहीं हुए। सड़कें ऐसी बनीं कि गड्ढे में सड़क और सड़क में गड्ढा हो गया। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराए गए। दिल्ली की कनेक्टिविटी और जल आपूर्ति की स्थिति भी बेहद खराब रही।”उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में बिजवासन क्षेत्र समेत आधी दिल्ली तालाब बन जाती है, लेकिन केजरीवाल ने कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाए।