Delhi Blast Case: दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने एक और आरोपी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है, जिसे इस आतंकी मॉड्यूल का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। यह गिरफ्तारी मामले में जांच को और आगे बढ़ाने वाली मानी जा रही है।NIA के अनुसार, जासिर बिलाल, दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में शामिल मुख्य आरोपी उमर-उन-नबी का बेहद करीबी साथी था। दोनों मिलकर दिल्ली में बड़े पैमाने पर धमाका करने की तैयारी में थे। जांच में सामने आया है कि दोनों आतंकियों की योजना बेहद खतरनाक थी, जिसमें वे हमास की तर्ज पर हाई-टेक तरीके अपनाकर बड़े हमले को अंजाम देना चाहते थे।
Delhi Blast Case: ड्रोन और रॉकेट से हमले की साजिश का खुलासा
एजेंसी की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी दिल्ली में ड्रोन और रॉकेट जैसी तकनीकी हथियारों का इस्तेमाल करके हमला करने की योजना बना रहे थे। इनका मॉडल और विचार हमास द्वारा अपनाई जाने वाली पद्धति से मिलता-जुलता पाया गया। NIA के अधिकारियों के अनुसार, वे ऐसे ड्रोन तैयार कर रहे थे जिन्हें विस्फोटक ले जाने और हमला करने के लिए मॉडिफाई किया जा सके।जासिर बिलाल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके से संबंधित बताया गया है। NIA ने उसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया। जांच के अनुसार वह तकनीकी रूप से कुशल था और आतंकियों को ड्रोन मॉडिफिकेशन, रॉकेट बनाने और अन्य उपकरण तैयार करने में सहायता प्रदान करता था। एजेंसी का कहना है कि उसकी तकनीकी भूमिका पूरे मॉड्यूल में काफी अहम थी।
Delhi Blast Case: लाल किला कार बम ब्लास्ट में भी की थी तकनीकी सहायता
NIA के मुताबिक, जासिर ने इससे पहले लाल किला कार बम ब्लास्ट की साजिश में भी तकनीकी सपोर्ट दिया था। उसने हमले को अंजाम देने से पहले कई स्तरों पर सहायता की और इस मॉड्यूल के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। एजेंसी का दावा है कि जासिर इस नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य था, जो हमलों की योजना और तैयारियों में लगातार शामिल रहा।जांच एजेंसियां मानती हैं कि जासिर सिर्फ तकनीकी सपोर्ट ही नहीं दे रहा था, बल्कि आतंकी मॉड्यूल की प्लानिंग, उपकरण निर्माण और लॉजिस्टिक सपोर्ट जैसे कई अहम मोर्चों पर भी शामिल था। NIA को शक है कि उसने दिल्ली में होने वाले संभावित बड़े हमले के लिए महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया था।
NIA की कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन जारी
लाल किला ब्लास्ट केस की जांच में NIA लगातार नई जानकारियां जुटा रही है। जासिर की गिरफ्तारी के बाद अब कई नए सूत्रों पर काम किया जा रहा है। एजेंसी की कई टीमें देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही हैं ताकि इस साजिश से जुड़े हर व्यक्ति की पहचान की जा सके। NIA यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इस मॉड्यूल से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा न जाए।जांच एजेंसी ने संकेत दिया है कि जासिर से पूछताछ के बाद मामले में और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है। शुरुआती जांच में मिले तथ्यों के आधार पर यह माना जा रहा है कि यह एक व्यापक नेटवर्क था, जिसकी जड़ें कई जगहों तक फैली हुई थीं।
Read More : Delhi Blast Update: पुलिस जांच में खुलासा, दिल्ली आतंकियों को फंडिंग किसने दी!

