Delh Blast: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। राजधानी में हुई इस बड़ी सुरक्षा चूक के बाद अन्य राज्यों में भी चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए देश के 11 राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन राज्यों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा, सीमा से जुड़े हरियाणा और उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी सुरक्षा के मद्देनजर निगरानी बढ़ा दी गई है।

