Delhi Blast: मुज्जमिल को किसने भेजे थे 42 ‘बम वाले’ वीडियो? पुलिस जांच में खुलासा

दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके की जांच में विदेशी लिंक सामने आया है। पाकिस्तान स्थित जैश के हैंडलर हंजुल्लाह ने आतंकी मुजम्मिल को बम बनाने के वीडियो भेजे थे। जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मिले जैश के पोस्टरों से साजिश का सुराग मिला। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी और पुलिस व एजेंसियां पूरी साजिश का पता लगाने में जुटी हैं।

Nivedita Kasaudhan
Delhi Blast
किसने भेजे थे 42 'बम वाले' वीडियो

Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट ने पूरे देश को हिला दिया। शाम 6:52 बजे हुए इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए थे। घायलों में से अधिकांश को इलाज के बाद लोक नायक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और जांच में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं।

Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए इनकी आतंकी साजिश क्या थी?

विदेशी कनेक्शन की पुष्टि

Delhi Blast
किसने भेजे थे 42 ‘बम वाले’ वीडियो

सूत्रों के अनुसार, इस आतंकी हमले में विदेशी लिंक भी सामने आया है। जांच में पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर हंजुल्लाह ने इस हमले की साजिश रची थी। हंजुल्लाह ने आतंकी मुज्जमिल को बम बनाने और इस्तेमाल करने से जुड़े 42 वीडियो भेजे थे। इन वीडियो का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट की तैयारी में किया गया।

नौगाम से मिले सुराग

जांच एजेंसियों को इस साजिश का सुराग जम्मू-कश्मीर के नौगाम से मिला। अक्टूबर में वहां जैश के पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर “कमांडर हंजुल्लाह भाई” लिखा था। इन पोस्टरों ने सुरक्षा एजेंसियों को शक में डाल दिया और इसके बाद गहन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि इन पोस्टरों का संबंध दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट से है।

पुलिस और एजेंसियों की जांच

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से जांच रही हैं। अब तक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमाके की पूरी स्क्रिप्ट किसने तैयार की और किन-किन लोगों ने इसमें भूमिका निभाई। जांच में तकनीकी साक्ष्यों और डिजिटल ट्रेल्स का भी सहारा लिया जा रहा है।

आतंकी मुज्जमिल की भूमिका

जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकी मुज्जमिल ने इन वीडियो का इस्तेमाल करके धमाके की तैयारी की थी। उसे पाकिस्तान से लगातार निर्देश मिल रहे थे। हंजुल्लाह द्वारा भेजे गए वीडियो में बम बनाने और उसे सक्रिय करने के तरीके बताए गए थे। इससे साफ है कि इस हमले की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी।

सुरक्षा पर सवाल

दिल्ली के लाल किला जैसे ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना इस बात का संकेत है कि आतंकी संगठन अब भी सक्रिय हैं और वे डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करके अपनी योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Delhi Blast: पाक नेता का कौन सा ‘बड़ा कबूलनामा’ दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा है? जानें पूरा सच

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version