Delhi Bomb Threat: दिल्ली सचिवालय में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने की खबर आई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को मिले एक मेल में लिखा गया था कि दोपहर 2:45 बजे एमएएमसी और 3:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में विस्फोट हो सकता है।
Read More: Delhi Weather: उमस और गर्मी से लोग बेहाल, बारिश का इंतजार कब होगा खत्म?
तत्काल एक्शन में जुटी पुलिस
बताते चले कि, धमकी भरा ईमेल मिलते ही दिल्ली पुलिस ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत तुरंत कार्रवाई शुरू की। बम निरोधक दस्ता (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और एमएएमसी व सचिवालय परिसर में गहन जांच शुरू कर दी। दोनों जगहों पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने और सुरक्षा पुख्ता करने के कदम उठाए गए।
पिछले मेल्स से मिलते-जुलते पैटर्न की पुष्टि
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे इस ईमेल का प्रारंभिक आकलन बताता है कि यह पहले भेजे गए फर्जी मेल्स से काफी मेल खाता है। आशंका जताई जा रही है कि यह संदेश किसी अन्य राज्य के किसी स्थान के लिए भेजा गया हो सकता है। हालांकि, पुलिस इस ईमेल को पूरी गंभीरता से ले रही है और जांच जारी है। अब तक की स्कैनिंग में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भी बम धमकी से सनसनी
दिल्ली से पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी बम धमकी का मामला सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन, नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल में लिखा था कि अस्पताल परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और सभी को बाहर निकाल दिया जाए।
प्रशासन ने खाली कराया अस्पताल
धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय हुए। अस्पताल और कॉलेज को खाली कराया गया और पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी गई। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच, चंबा मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, जहां भी जांच अभियान जारी है।गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में यह पहली बार नहीं है जब सरकारी संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी प्रदेश सचिवालय, हाईकोर्ट और डीसी मंडी के दफ्तर को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जांच करवाई, लेकिन अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Read More: Delhi Flood Alert:यमुना में घटता जलस्तर.. दिल्ली में टला बाढ़ का खतरा, लेकिन लोहा पुल अब भी बंद
