Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत और हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5, प्रसाद नगर सहित कुल 6 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई।जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस ईमेल की जानकारी मिली, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। तत्पश्चात, पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, और दमकल विभाग की टीमें संबंधित स्कूलों में पहुंचीं और पूरे परिसर को खाली करा कर सघन जांच अभियान शुरू किया गया।
Read more:Delhi News: दरियागंज में इमारत गिरने से 3 की मौत, बचाव कार्य जारी…
स्कूलों को किया गया खाली
धमकी मिलने के बाद सभी छह स्कूलों को त्वरित रूप से खाली कराया गया, और वहाँ मौजूद छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभिभावकों को भी तत्काल सूचना देकर बच्चों को घर भेजने की व्यवस्था की गई।अब तक की जांच में किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए ईमेल की ट्रेसिंग और साइबर जांच में जुट गई है।
धमकी ईमेल से फैली दहशत
बम धमकी के ईमेल मिलना अब दिल्ली के स्कूलों में एक दोहराई जाने वाली समस्या बन चुकी है। इससे पहले मंगलवार रात, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित राजा राममोहन राय सर्वोदय कन्या विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।उस मामले में रात करीब 9 बजे विद्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल भेजा गया था। जब बुधवार सुबह स्कूल खुला, तब स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली, और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।उस समय भी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक परिसर की तलाशी ली थी, लेकिन वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।
तीन दिन पहले भी 32 स्कूलों को मिली थी एक जैसी धमकी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, तीन दिन पहले भी राजधानी के 32 स्कूलों को इसी प्रकार की धमकी मिली थी, जिससे पूरे शहर में आतंकी साजिश की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।इन सभी घटनाओं की एक जैसी शैली और ईमेल पैटर्न को देखते हुए पुलिस इसे किसी साइबर अपराध या मानसिक उत्पात की दिशा में भी देख रही है।
Read more:Delhi Floods: देश के कई हिस्सों में बारिश से हालात चिंताजनक, हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले गए
पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि इन घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
