Delhi Election 2025: यमुना के पानी पर सियासत तेज,चुनाव आयोग के नोटिस पर केजरीवाल ने 6 पन्नों में दिया जवाब

Mona Jha
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025

Delhi Election 2025:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राजधानी में यमुना नदी के पानी में जहर का मुद्दा गरमाया हुआ है।अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार के ऊपर आरोप लगाया गया कि,यमुना नदी के पानी में हरियाणा सरकार जहर मिलाने का काम कर रही है जिसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर सियासी हमला बोला।हरियाणा की एक कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का भी नोटिस जारी किया है।

Read more :Delhi Election News:केजरीवाल का बड़ा वादा.. सरकारी आवासों में काम करने वाले स्टाफ के लिए AAP की 7 गारंटियां..

चुनाव आयोग के नोटिस पर केजरीवाल का जवाब

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को यमुना का पानी पीने का चैलेंज दिया है।केजरीवाल ने चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा,मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है।केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनौती देते हुए कहा,उन्हें गैरकानूनी सजा मंजूर है लेकिन उनको ये बोतल का पानी पीना होगा।

Read more :Delhi Election: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए संकल्प पत्र पार्ट-3 किया जारी, Amit Shah ने किए कई बड़े वादे

केजरीवाल ने 6 पन्नों में दिया सवालों का नोटिस

चुनाव आयोग के कार्यालय जाने से पहले केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा,दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया उन्होंने अमोनिया के स्तर को कम करने और अतिरिक्त पानी छोड़ने को कहा उन्होंने मांगों पर सहमति बताई लेकिन कार्रवाई नहीं की ऐसा तीन बार हुआ और उसके बाद उन्होंने आतिशी का फोन उठाना बंद कर दिया।अरविंद केजरीवाल ने कहा,भगवंत सिंह ने हरियाणा सीएम से बात करने की कोशिश की जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Read more :Delhi Election: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए संकल्प पत्र पार्ट-3 किया जारी, Amit Shah ने किए कई बड़े वादे

केजरीवाल ने बताया हरियाणा की साजिश

यमुना के पानी में जहर मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को 6 पन्नों का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा है,हरियाणा से दिल्ली आ रहे यमुना के पानी का जहर अब कम हुआ है हरियाणा से आने वाला 7ppm का पानी अब कम होकर 2.1ppm पर आ गया है।पूर्व सीएम ने कहा कि,हरियाणा से साजिश के तौर पर दिल्ली की तरफ बढ़े हुए ppm का पानी भेजा गया।अरविंद केजरीवाल ने कहा,आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर हरियाणा सरकार से जवाब मांगने को बोला था लेकिन आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस नहीं दिया अब मुझे नोटिस देकर सजा देने की कोशिश की जा रही है।

Read more :Delhi Election में नई दिल्ली सीट से Arvind Kejriwal ने किया नामांकन,BJP का दावा-“ अपनी सीट भी हार रहे केजरीवाल”

3 बोतल में पानी में लेकर पहुंचे चुनाव आयोग कार्यालय

अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा,दिल्ली में आर्टिफिशियल वाटर क्राइसिस बनाने की कोशिश की गई है।केजरीवाल ने हरियाणा सीएम के खिलाफ एफआईआर की मांग की केजरीवाल पानी की 3 बोतलें लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनौती देते हुए कहा,वह 7 पीपीएम का पानी पीकर दिखाएं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version