Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी इलाके में देर रात एनकाउंटर में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए हैं। एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया है। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया।
Read More:Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिहार के चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को किया ढेर
एनकाउंटर में बिहार के 4 मोस्ट वांटेड अपराधी ढेर
पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें चारों बदमाशों को गोलियां लगीं। सभी को बाद में इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया। ये चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड थे।
बिहार के कुख्यात गिरोह ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के थे सदस्य
यह गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से कुख्यात था और इसका सरगना रंजन पाठक था। रंजन पाठक, विमलेश महतो, मनीष पाठक और अमन ठाकुर नाम के बदमाश बिहार में दर्ज कई गंभीर मुकदमों में फरार चल रहे थे। अमन ठाकुर को छोड़कर तीन गैंगस्टर बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था।
Read More:Delhi NCR Pollution: प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली, दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
रंजन पाठक के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे थे दर्ज
बताया जा रहा है कि ये चारों बिहार में चुनाव से पहले किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे लेकिन उससे पहले दिल्ली और बिहार पुलिस की टीम ने इनका एनकाउंटर कर दिया।दिल्ली और बिहार पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन पर डीजीपी बिहार ने बताया कि,गैंग चुनाव के दौरान बिहार में किसी बड़ी वारदात देने की फिराक में था।रंजन पाठक और उसके साथी कॉन्ट्रैक्ट किलर के रुप में काम करते थे बिहार की सीतामढ़ी पुलिस लंबे समय से इनके फिराक में थी।रंजन पाठक और उसका गैंग कई बड़े हत्याकांड को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाता रहा था इसकी वजह से स्थानीय प्रशासन के लिए गैंग को पकड़ना चुनौती बन गई थी।
50 हजार का था इनामी बदमाश
आपको बता दें कि,25 वर्षीय रंजन पाठक बिहार में सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के मलहई गांव का रहने वाला था वह लंबे समय से फरार चल रहा था उसके ऊपर पहले 25 हजार और बाद में 50 हजार का इनाम घोषित था।रंजन पाठक सिग्मा नाम के कुख्यात गिरोह का सगरना था जिसने बिहार के सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी,शिवहर और मधुबनी में दहशत फैला रखी थी।
सिग्मा गैंग बिहार में तस्करी,सुपारी लेकर हत्या करने और फिरौती जैसे मामलों में सक्रिय था।वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य नेपाल भाग जाया करते थे जिससे पुलिस को इनको पकड़ना मुश्किल होता था।बुधवार देर रात दिल्ली और बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में जिन अपराधियों को मार गिराया उनमें रंजन पाठक,बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी,मनीष पाठक और अमन ठाकुर है।यह चारों गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे।
