Delhi Mayor Election: चुनाव से पहले कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने दिया इस्तीफा, AAP को देंगी समर्थन

मेयर पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर देवनगर से AAP के पार्षद महेश खिंची और शकूरपुर से बीजेपी के किशन लाल के बीच टक्कर है।

Akanksha Dikshit
MCD

Delhi Mayor Election: गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के दौरान सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस ने कम कार्यकाल के विरोध में वोटिंग से दूरी बनाने का फैसला किया, जिससे नाराज महिला पार्षद सबीला बेगम (Sabila Begum) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि अब वह आप (AAP) का समर्थन करेंगी। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव के लिए बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा की दोबारा पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्ति का विरोध किया। सदन में कांग्रेस ने दलित मेयर के कार्यकाल में कटौती पर नारेबाजी करते हुए वेल में प्रदर्शन किया।

Read more; Manipur Violence: शिक्षिका से बलात्कार कर जिंदा जलाया, शरीर में ठोकीं कीलें…कब थमेगा यह खूनी संघर्ष?

कांग्रेस का आरोप: दलित मेयर का कार्यकाल घटाने का प्रयास

जैसे ही पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनावी कार्यवाही शुरू की, कांग्रेस पार्षदों ने दलित मेयर के कार्यकाल में कटौती को लेकर सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेता नाजिया धनीश ने मौजूदा मेयर पर समय से अधिक कार्यकाल तक रुकने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दलित समुदाय के प्रतिनिधित्व का अधिकार छीनने जैसा है। धनीश और अन्य कांग्रेस पार्षदों ने वेल में उतरकर स्पष्टीकरण की मांग की, जिस पर सत्या शर्मा ने उन्हें अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह किया।

AAP और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला

मेयर पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर देवनगर से AAP के पार्षद महेश खिंची और शकूरपुर से बीजेपी के किशन लाल के बीच टक्कर है। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए अमन विहार से AAP के रविंदर भारद्वाज और सादतपुर से बीजेपी की नीता बिष्ट मैदान में हैं। हालांकि, कार्यकाल कटौती के चलते मेयर का यह कार्यकाल कुछ ही महीनों का रहेगा। पिछली बार AAP की शैली ओबेरॉय ने मेयर का पद जीता था।

कांग्रेस में फैला असंतोष

कांग्रेस नेता और दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी के सदस्य मोहम्मद खुशनूद ने अपनी पत्नी सबीला बेगम के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सबीला बेगम, जो मुस्तफाबाद के वार्ड 243 से पार्षद हैं, ने मेयर चुनाव में पार्टी की दूरी से नाराज होकर पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। सबीला ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव से दूरी बनाना बीजेपी का समर्थन करने जैसा है। इस्तीफे के बाद उन्होंने AAP उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया।

Read more: UPPSC ने मानी छात्रों की मांगें, RO-ARO परीक्षा स्थगित, एक दिन में होगा PCS Pre एग्जाम

वोटिंग में इन सांसदों और विधायकों की रही उपस्थिति

मेयर चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदौलिया, हर्ष मल्होत्रा, बांसुरी स्वराज, कमलजीत सहरावत और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने वोट डाले, हालांकि सांसद मनोज तिवारी इस दौरान अनुपस्थित रहे। वहीं, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता भी वोटिंग में शामिल नहीं हुए। विधानसभा से नॉमिनेटेड 14 विधायकों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सभी पार्षदों से मोबाइल फोन बंद या जमा कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास मोबाइल पाया गया तो उसका वोट अवैध घोषित कर दिया जाएगा।

Read more: ED Raid: राजनीतिक दलों को चंदा देने में नंबर वन लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन पर ED का शिकंजा, 900 करोड़ के घोटाले का है आरोप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version